
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा और अंजना सिंह का नाता बहुत पुराना है। उन्होंने तकरीबन 14 साल इस सिनेमा को दिए हैं लेकिन एक वीडियो की वजह से अंजना सिंह पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने 30 अप्रैल की रात को घटी घटना की सारी सच्चाई बता दी है और उनके ऊपर लगे आरोपों पर भी ट्रोलर्स करने वालों की क्लास लगी है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस ने लड़ाई शराब के नशे में की थी लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि वहां क्या-क्या हुआ था। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
अंजना ने बताया पूरा किस्सा
अंजना सिंह ने सामने आते हुए कई चैनलों को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने बॉलीवुड फ्लैश को बताया प्रोडक्शन हाउस ने उनके और उनके स्टाफ का ख्याल नहीं रखा। अंजना ने कहा कि पूरे दिन शूटिंग करने के बाद भी उन्हें दो दिन से कमरा नहीं मिल रहा था और 12 घंटे की शूटिंग के बाद भी हम गाड़ी में अपना सामान लेकर घूम रहे थे। रात को जिस होटल में गए वहां भी प्रोडक्शन की तरफ से पैसे जमा नहीं किए और रात के 12 बज रहे थे। जब हमने प्रोडक्शन मैनेजर अनुराग मिश्रा से कहा तो पहले उन्होंने होटल के स्टाफ से बदतमीजी की और फिर मेरे स्टाफ के ऊपर हाथ उठाया।
View this post on Instagram
हर बार लडूंगी- अंजना सिंह
अंजना कहा कि मेरा स्टाफ मेरा परिवार है और उसके लिए हर बार लडूंगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कुछ लोगों का कहना था कि मैं शराब के नशे में थी। अगर ऐसा होता तो वहां पुलिस आई थी, वो मुझे लेकर जाती लेकिन मैं अपने प्रोड्यूसर रजनीश की वजह से चुप रही और सब कुछ बर्दाश्त किया। कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि सब कुछ अच्छा-अच्छा कैसे हो रहा है। इसलिए वो मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।