newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लेडीज संगीत में अंजना सिंह ने जमाया रंग, सिर पर पल्लू लेकर बजाई ढोलक, देखें वीडियो

Anjana Singh latest video: फैंस वीडियो को खूब सारा प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-अंजना जी ने फिल्म के सेट पर सबको झुमाया, मजा आ गया। एक दूसरे ने लिखा- इस लुक में कितनी सुंदर लग रही दी…। एक अन्य ने लिखा- आप बहुत प्यारी लग रही हैं…किसी की नजर न लगे।

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस की फिल्में टीवी और सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती हैं। कल ही अंजना ने अपनी नई फिल्म “बिटिया रानी बड़ी सयानी” का पहला पोस्टर शेयर किया था जिसमें उनकी को-स्टार संजना सिंह भी दिखी थी लेकिन अब सेट से इतना प्यारा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा। इस वीडियो को सेट से वायरल किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Pritam (@sonupritam02)


ढोलक की थाप पर गाए गीत

सोशल मीडिया पर अंजना सिंह को टैग करते हुए एक वीडियो डाला गया है। वीडियो में अंजना बहुत सारी महिलाओं के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने हाथ में ढोलक ले रखी है और सभी महिलाओं के साथ गा रही है.. एक्ट्रेस बेटा-बेटा मत कर सासू..अब तेरा बेटा मेरा है…गीत गा रही हैं और सभी महिलाएं ठहाका लगाके हंस रही हैं। वीडियो में अंजना ने लाल साड़ी पहन रखी हैं और बहुत सारे गहने भी पहन रखे हैं। एक्ट्रेस का लुक किसी नई नवेली दुल्हन के जैसा है। बता दें कि ये वीडियो सेट से बनाया गया है। इस वक्त अंजना मासूम हाउसवाइफ नाम की फिल्म कर रही हैं


रिलीज हो रही “छोटकी दीदी, बड़की दीदी”

फैंस वीडियो को खूब सारा प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-अंजना जी ने फिल्म के सेट पर सबको झुमाया, मजा आ गया। एक दूसरे ने लिखा- इस लुक में कितनी सुंदर लग रही दी…। एक अन्य ने लिखा- आप बहुत प्यारी लग रही हैं…किसी की नजर न लगे। काम की बात करें तो “छोटकी दीदी, बड़की दीदी” जल्दी ही टीवी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 22 फरवरी, शनिवार को शाम 6:00 बजे होगा। फिल्म को फैंस भोजपुरी सिनेमा और दंगल पर देख पाएंगे।