newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सर्दी में अंजना सिंह और उनकी बेटी अदिति की मस्ती, दिखा मां-बेटी का प्यार

Anjana Singh- Aditi Singh: सोशल मीडिया क्वीन अंजना सिंह ने अदिति के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अंजना किसिंग वाला ट्रेंड वीडियो करती दिख रही हैं। अंजना एक्टिंग करते हुए रस्सी को खींचती हैं और उधर से अदिति आती हैं और अपनी मां के गाल पर किस करती हैं

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक है। इन दिनों एक्ट्रेस की फिल्म छोटकी दीदी बड़की दीदी का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें अंजना सिंह और यामिनी सिंह जमकर एक्शन कर रही है। ये फिल्म महिला प्रधान फिल्म है और ट्रेलर भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच फिल्म की शूटिंग से टाइम निकाल कर अंजना सिंह ने अपनी बेटी अदिति के साथ मस्ती की है और वीडियो शेयर की है। वीडियो में दोनों मां-बेटी की मस्ती देखने को मिल रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


मस्ती करती दिखीं दोनों मां-बेटी

सोशल मीडिया क्वीन अंजना सिंह ने अदिति के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अंजना किसिंग वाला ट्रेंड वीडियो करती दिख रही हैं। अंजना एक्टिंग करते हुए रस्सी को खींचती हैं और उधर से अदिति आती हैं और अपनी मां के गाल पर किस करती हैं। ऐसा वो तीन बार करती हैं। वीडियो में दोनों बहुत प्यारी लग रही हैं। वीडियो को पोस्ट कर अंजना ने लिखा- ट्रेंडिंग रील विद माई क्यूटीपाई अदिति। फैंस भी वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और मां-बेटी की प्यारी जोड़ी को दुआएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


यूजर्स ने दी दुआएं

एक यूजर ने लिखा-मैं सिर्फ आपकी फिल्म ही देखती हूं..आप जितना फिल्मों में प्यारी लगती हैं, उससे कहीं ज्यादा असल जिंदगी में प्यारी लगती हैं। एक दूसरे ने लिखा- अंजना दीदी आपकी बेटी आपसे बहुत प्यार करती है..आप दोनों ऐसे ही खुश रहे। एक अन्य ने लिखा- दो प्यारे शख्स एक ही फ्रेम में। काम की बात करें तो अंजना सिंह की फिल्म छोटकी दीदी बड़की दीदी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को Enterr10 रंगीला पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में अंजना सिंह बड़ी बहन का रोल निभा रही हैं। हालांकि फिल्म रिलीज कब होगी, इस पर संशय बना हुआ है।