newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घिबली ट्रेंड के साथ अंजना सिंह ने की नई फिल्म की अनाउंसमेंट, शेयर की फोटो

Anjana Singh new film: फिल्म की पटकथा राजेश पांडेय ने लिखी है। फैंस भी एक्ट्रेस को नई फिल्म की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-ट्रेंड फॉलो करना भी चाहिए अंजना जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत बहुत बधाई हो..अंजना जी..ऐसी ही फिल्में लाती रहे

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर नई बीमारी तेजी से फैल रही है,जिसका हर कोई शिकार हो रहा है। खैर ये बीमारी काफी प्यारी है क्योंकि इससे किसी का नुकसान नहीं हो रहा है, बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है। अब बात कर रहे हैं सोशल मीडिया में छाया एआई घिबली आर्ट…जो जापान के स्टूडियो से प्रेरित है। बीते एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर घिबली के ही जलवे देखने को मिल रहे हैं। भोजपुरी स्टार्स भी इसके दीवाने हो गए हैं। पहले आम्रपाली दुबे, फिर अक्षरा सिंह और अब अंजना सिंह ने भी घिबली इमेज शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि उनकी इमेज में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


घिबली ट्रेंड किया फॉलो

अंजना सिंह ने भी बाकी स्टार्स की तरह सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो कर लिया है। उन्हें अपनी घिबली इमेज शेयर की है और भी अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ। एक्ट्रेस हाथ में नई फिल्म की तख्ती लिए खड़ी है,जिस पर लिखा है- कुश्ती। मतलब एक्ट्रेस ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इससे पहले उन्होंने कुश्ती के सेट से ही पूजा-पाठ की वीडियो शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- नए ट्रेंड के साथ….नई फिल्म…कुश्ती… गणपति बप्पा मोरिया। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- फिल्म को डायरेक्ट देव पांडे ने किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर सिंघ प्रदीप।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


फैंस दे रहे बधाई

फिल्म की पटकथा राजेश पांडेय ने लिखी है। फैंस भी एक्ट्रेस को नई फिल्म की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-ट्रेंड फॉलो करना भी चाहिए अंजना जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत बहुत बधाई हो..अंजना जी..ऐसी ही फिल्में लाती रहे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस मासूम हाउसवाइफ  हंटरवाली पतोहिया और बिटिया रानी बड़ी सयानी मे दिखने वाली हैं। इसके अलावा उनकी ”जय हो महारानी शीतला भवानी”यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है।