newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मॉल बंद होने के बाद भी अंजना सिंह ने की शॉपिंग, कराया भाई का मोटा खर्चा

Anjana Singh shopping video: वहीं दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस ने रिश्तों को लेकर दो लाइन शेयर की है, जिसमें लिखा है- कुछ लोग तो इसी लिए रिश्ते रखते हैं क्योंकि आगे काम पड़ सकता है। एक्ट्रेस के दोनों पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की एक्टिंग से लेकर अदाएं काफी जानलेवा है। एक्ट्रेस की फिल्में काफी पारिवारिक होती हैं। एक्ट्रेस हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को फैंस के साथ शेयर करती हैं। एक्ट्रेस एक सिंगल मदर हैं और अपनी मां और बेटी के साथ रहती हैं। अंजना के साथ उनका भाई भी रहता है। अब अंजना सिंह ने अपने भाई को परेशान कर दिया है और वो भी आधी रात को। तो चलिए जानते हैं कि अंजना ने क्या किया है।

भाई के पैसे कराए खर्च

अंजना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने भाई के साथ मॉल में दिख रही हैं,जबकि मॉल में कोई नहीं है और मॉल बंद होने वाला है। एक्ट्रेस के भाई ने उन्हें अच्छे जूते दिलाए हैं, जिसकी फोटो भी अंजना ने शेयर की है। वीडियो में अंजना के भाई कहते है- खर्चा करा दिया है, वो भी जब मॉल बंद होने वाला है। इसपर एक्ट्रेस कहती है- तो क्या हो गया..जब फ्लाइट की टिकट करते हो तब फ्लाइट कैंसिल हो जाती है, शॉपिंग कराओगे तो कुछ अच्छा ही होगा।अंजना के भाई कहते हैं- चलो..कोई नहीं लेकिन अच्छा होना जरूर चाहिए।

रिश्ते को लेकर शेयर की लाइनें

वहीं दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस ने रिश्तों को लेकर दो लाइन शेयर की है, जिसमें लिखा है- कुछ लोग तो इसी लिए रिश्ते रखते हैं क्योंकि आगे काम पड़ सकता है। एक्ट्रेस के दोनों पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। काम की बात करें तो हाल ही में अंजना सिंह की फिल्म छपरा वाली- सिवान वाली रिलीज हो चुकी है,जिसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।एक्ट्रेस मासूम हाउसवाइफ, हंटरवाली पतोहिया और बिटिया रानी बड़ी सयानीकी शूटिंग कर रही हैं