newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिक्शेवाले के प्यार में पड़ी अंजना सिंह, मोहब्बत के लिए छोड़ दिया घर-बार, FREE में देखें

Anjana Singh Free movie Bihari Rikshawala: अंजना की इस फिल्म को आप यूट्यूब को भोजपुरी  कॉमेडी चंदा पर देख सकते हैं। फिल्म 10 साल पहले आई थी लेकिन फिल्म को यूट्यूब पर कुछ सालों पहले ही डाला गया है। फिल्म की कास्ट की बात करे तो फिल्म में आपको अंजना और विनय के अलावा  आनंद मोहन, दिनेश राय, सत्येन्द्र गुप्ता, मनोज टाइगर,किरण यादव,अंजय पांडे, शिल्पी शुक्ला और बबलू खा शामिल है

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया से लेकर खुले मंच तक से उन पर प्यार लुटाते हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मासूम हाउसवाइफ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इससे पहले वो हंटरवाली पतोहिया, बिटिया रानी बड़ी सयानी की शूटिंग की थी। बिटिया रानी बड़ी सयानी का तो ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो काफी शानदार है लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पुरानी फिल्म वायरल हो रही है जिसमें उन्हें रिक्शेवाले से प्यार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि ये फिल्म कौन सी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


रोमांटिक है अंजना की फिल्म

अंजना सिंह ने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में की है और वो सुपरहिट भी रही हैं लेकिन आज हम आपके लिए अंजना सिंह की  पुरानी और मजेदार फिल्म लेकर आए हैं., जिसका नाम है- बिहारी रिक्शावाला..। इस फिल्म में रिक्शावाला विनय आनंद बने हैं और अंजना सिंह मुस्लिम नेता की बेटी बनी है, जिसके पास किसी चीज की कमी नहीं है। फिर भी उन्हें  विनय आनंद से प्यार हो जाता है,..हालांकि दोनों के प्यार के मिलन में काफी दिक्कत होती है…अब ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी, जो कि यूट्यूब पर मौजूद हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


कॉमेडी से भरी है फिल्म

अंजना की इस फिल्म को आप यूट्यूब को भोजपुरी  कॉमेडी चंदा पर देख सकते हैं। फिल्म 10 साल पहले आई थी लेकिन फिल्म को यूट्यूब पर कुछ सालों पहले ही डाला गया है। फिल्म की कास्ट की बात करे तो फिल्म में आपको अंजना और विनय के अलावा  आनंद मोहन, दिनेश राय, सत्येन्द्र गुप्ता, मनोज टाइगर,किरण यादव,अंजय पांडे, शिल्पी शुक्ला और बबलू खा शामिल है। फिल्म का डायरेक्शन धर्मेंद्र त्रिपाठी ने किया है जबकि प्रोड्कशन अंशुल गुप्ता ने किया है। फिल्म को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।