नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी जोड़ी रही हैं,जिन्होंने स्क्रीन के अलावा असल जिंदगी में भी दिल लगा लिया है लेकिन किसी पता था कि ये रिश्ता कुछ सालों की मियाद लेकर आया है। जी हां हम अंजना सिंह और यश कुमार की बात कर रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में साथ काम किया और फिर शादी की लेकिन दोनों का रिश्ता काफी बुरे नोट पर जाकर खत्म हुआ। सोशल मीडिया पर दोनों ने ही एक दूसरे पर कई आरोप लगाए लेकिन अब अंजना सिंह ने यश कुमार के आरोपों का जवाब तगड़े तरीके से दिया है।
दिल से बाहर आया गुबार
अंजना सिंह को आंचल दुबे के पॉडकास्ट में देखा गया। जहां उनसे सवाल किया गया कि यश कुमार से कहा था कि पहली मुलाकात में आपने उन्हें पहचाना नहीं था और आपको सिर्फ पैसों से मतलब है। इसका जवाब देते हुए अंजना ने कहा कि जब पहली फिल्म हम लोगों ने साइन की थी, तब हमारी मुलाकात एक बार हुई थी। फिल्म साइन करने के 5-6 महीने बाद फिल्म की शूटिंग हुई थी तो हम सेट पर दोबारा मिले थे लेकिन मैं नहीं पहचान पाई थी क्योंकि काफी लंबा गैप हो गया था और अपनी दूसरी फिल्मों में भी बिजी थी लेकिन मैंने ये सब जानबूझकर नहीं किया था।
View this post on Instagram
गम का किया खुलासा
दूसरे सवाल का जवाब देते हुए अंजना सिंह ने कहा कि हजार गम है कौन खुलासे करे..मुस्कुरा देते हैं अब कौन तमाशे करे। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि हां मुझे पैसे से प्यार है क्योंकि इसी पैसे के बल पर मैं मेरी बच्ची की सारी ख्वाहिशें पूरी करती हूं..अपनी मां का ख्याल रख पाती है..। पैसा जरूरी होना चाहिए और सभी के लिए होना चाहिए।