नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का जलवा आज भी बरकरार है क्योंकि एक्ट्रेस को एक्टिंग में बीट कर पाना किसी के बस की बात नहीं है. एक्टिंग के साथ साथ अंजना सिंह की कॉमेडी भी लाजवाब होती है, और इस बात का सबूत है एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम, जो कॉमेडी से भरा है। अब ऐसा ही एक वीडियो एक्ट्रेस ने पोस्ट किया है जिसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए जानते हैंकि अंजना ने का खास पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
कॉमेडी क्वीन हैं अंजना सिंह
अंजना सिंह भोजपुरी की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस है जो हर किरदार को सोना बना देती हैं। कॉमेडी में भी एक्ट्रेस का स्केल काफी हाई है और इसे नमूना एक्ट्रेस की हालिया वीडियो में देख सकते हैं जिसमें वो अपने को- स्टार के साथ मस्ती कर साथी हैं। वीडियो में अंजना कहती है की वो अपने हाथों से चाय बनाकर लाई हैं, तो बताओ चाय कैसी है। इसपर अंजना से उनके को- स्टार कहते हैं कि आह.. लेकिन अंजना का थप्पड़ लगते ही उनके सर बदल जाते हैं। वो कहते हैं- वाह..। वीडियो देखकर आप भी अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे हाथ की चाय को बुरा बोल तो सोच लेना।
View this post on Instagram
फैंस कर रहे तारीफ
वीडियो देखर फैन्स भी अंजना सिंह की तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा- हे भगवान थप्पड़ खाते ही चाय का टेस्ट बदल गया..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप कॉमेडी करती भी बहुत अच्छी लगती हैं। बाकी यूजर्स हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। काम की बात करे तो एक्ट्रेस बाकी ने हाल ही अपनी लेटेस्ट फिल्म सास बहू की पाठशाला की शूटिंग पूरी की है। इसे पहले अंजना की फिल्म बिंदू, छपरावाली- सीवानवाली, बड़े घर की मालकीन, व्रत सोलह सोमवार के जैसी फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं