newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बैक टू बैक पारिवारिक फिल्में ला रहीं अंजना सिंह, किया नई फिल्म का शुभारंभ

Anjana Singh New film kusti: एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी हर फिल्म बहुत प्यारी होती है…परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं। एक अन्य ने लिखा- वाह..इस फिल्म का इंतजार रहेगा। बता दें कि इसके अलावा भी अंजना सिंह की कई फिल्म आ रही हैं जिसमें हंटरवाली पतोहिया और बिटिया रानी बड़ी सयानी शामिल हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया लेकर फिल्मी पर्दे पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की फिल्में भी शानदार होती हैं और हर वर्ग को पसंद आती हैं। इन दिनों एक एक्ट्रेस मासूम हाउसवाइफ की शूटिंग कर थी लेकिन अब एक्ट्रेस ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस पूजा पाठ करती दिख रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस कौन सी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।


नई फिल्म का किया शुभारंभ

अंजना सिंह को टैग करते हुए चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन बाबू ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें आर्यन बाबू सेट पर पूजा करते दिख रहे हैं और पंडित जी सबको आशीर्वाद दे रहे हैं। पीछे पीले सूट में अंजना सिंह बैठी हैं और भगवान से प्रार्थना कर रही हैं। पंडित जी बारी-बारी सबको आरती दे रहे हैं। बता दें कि अंजना की नई फिल्म का नाम कुश्ती है, जिसका शुभारंभ हो चुका है। फैंस भी अंजना सिंह को नई फिल्म की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नई फिल्म के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं…प्यारी-प्यारी फिल्में बनाती रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri Captain (@captain_bhojpuri)


रिलीज हो रही ”जय हो महारानी शीतला भवानी”

एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी हर फिल्म बहुत प्यारी होती है…परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं। एक अन्य ने लिखा- वाह..इस फिल्म का इंतजार रहेगा। बता दें कि इसके अलावा भी अंजना सिंह की कई फिल्म आ रही हैं जिसमें हंटरवाली पतोहिया और बिटिया रानी बड़ी सयानी शामिल हैं। वही अगर आप यूट्यूब पर अंजना की फिल्म फ्री मेेेेे देखना चाहते हैं तो नवरात्रि के मौके पर एक्ट्रेस की ”जय हो महारानी शीतला भवानी” रिलीज हो रही हैं। फिल्म का मजा आप फ्री में ले पाएंगे।