
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा और अंजना सिंह का नाता बहुत पुराना है। एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा को कई साल दिए हैं और आज भी अपनी पारिवारिक फिल्मों से फैंस का दिल जीत रही हैं।एक्ट्रेस इन दिनों कुश्ती और नादान फिल्म की शूटिंग में बिजी थी लेकिन अब एक्ट्रेस ने नई फिल्म की घोषणा कर दी है और फिल्म के सेट पर भी पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म भी पारिवारिक होने वाली है,जिसे देखने के लिए अब फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ चुका है और वो फिल्म देखने के लिए बेकरार हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है।
View this post on Instagram
नई फिल्म लेकर आ रही अंजना सिंह
अंजना सिंह ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और फैंस को खुशखबरी भी दी है। उन्होंने नई फिल्म के सेट से अपने को-स्टार्स के साथ प्यारी-प्यारी फोटोज डाली है। एक्ट्रेस की फिल्म का नाम है- आपन कहाये वाला के बा। फोटोज में एक्ट्रेस अपने डायरेक्टर और कोस्टार के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- गणपति बप्पा मोरिया…नई फिल्म आपन कहे वाले के बा…। फिल्म के निर्माता विनय आर सिंह है जबकि निदेशक धीरजनीश सिंह हैं। फैंस भी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
धमाकेदार होगी फिल्म
एक यूजर ने लिखा- बधाई हो…आपकी हर फिल्म धमाकेदार होती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह फिल्म का नाम ही इतना अच्छा है तो फिल्म कैसी होगी…इंतजार रहेगा..। काम की बात करें तो अंजना सिंह की बिटिया रानी बड़ी सयानी फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने वाला है। फिल्म 26 अप्रैल, शनिवार ,शाम 6.30 बजे और, 27 अप्रैल रविवार ,सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज होने वाली है। अगर आपने भी ये फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखी है तो टीवी पर देख सकते हैं।