नई दिल्ली।अभिनेत्री अंजना सिंह भोजपुरी का पॉपुलर फेस हैं और एक्ट्रेस इन दिनों बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने छोटकी दीदी बड़की दीदी रिलीज हुई है,जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा यामिनी सिंह भी दिख रही हैं लेकिन इतने काम और बिजी लाइफ के बिजी भी अंजना सिंह खुद को बर्बाद महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस का दुख भरा अवतार देखकर फैंस को भी चिंता हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है….।
View this post on Instagram
इमोशनल हुईं अंजना सिंह
अंजना सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो हर छोटी से छोटी चीज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो बर्बाद होने की बात कर रही हैं। इसे पहले आप कुछ गलत सोचे..आपको बता दें कि अंजना ने आम्रपाली के लेटेस्ट गाने बर्बाद पर गाना बनाया है। गाने में अंजना के एक्सप्रेशन जानलेवा है और वो वेस्टर्न अटायर में काफी खूबसूरत लग रही हैं। फैंस को भी अंजना का भावुक अवतार पसंद आ रहा है।
यूजर्स ने की खूब तारीफ
एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा-आये हाय मेरी जान, सुंदर दिख रही…। एक दूसरे यूजर ने लिखा-सुंदर गीत और गीत का अर्थ बहुत गहरा है। एक अन्य ने लिखा-अब आप बर्बाद नहीं, आबाद हैं… अपने जीवन का आनंद लें, कोई दुख नहीं…।काम की बात करें तो इस साल एक्ट्रेस की बहुत सारी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं,जिसमें छोटकी दीदी बड़की दीदी, मेरी भाभी मां, मेरी बेटी मेरा अभिमान, बड़की दीदी, बड़े घर की बेटी शामिल हैं। सभी फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं, जिन्हें आप फ्री में देख सकते हैं।