newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संस्कारी साड़ी छोड़ स्विमसूट पहन पूल में उतरी अंजना सिंह, 34 साल की उम्र में भी हीरे सा चमक रहा हुस्न

Anjana Singh swimsuit Look: अंजना सिंह को भोजपुरी सिनेमा का हॉट केक यू ही नहीं कहा जाता है। एक्ट्रेस का हुस्न 34 साल की उम्र में भी हीरे सा चमक रहा है। ऐसा हम एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर कह रहे हैं,जहां अंजना ने पूल के किनारे बैठकर सिजलिंग पोज दिए हैं

नई दिल्ली। 34 साल की अंजना सिंह आज भी भोजपुरी सिनेमा में अपना सिक्का चला रही हैं। एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्में पर्दे पर रिलीज हो रही हैं और उन्हें अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। एक्ट्रेस फिल्म छपरा वाली-सिवान वाली की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा कई फिल्म पर्दे पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अब एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी पूल वाली फोटोज को लेकर सुर्खियों में हैं,जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज क्यों चर्चा में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


हुस्न के दीवाने हुए लोग

अंजना सिंह को भोजपुरी सिनेमा का हॉट केक यू ही नहीं कहा जाता है। एक्ट्रेस का हुस्न 34 साल की उम्र में भी हीरे सा चमक रहा है। ऐसा हम एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर कह रहे हैं,जहां अंजना ने पूल के किनारे बैठकर सिजलिंग पोज दिए हैं। एक्ट्रेस ब्लैक स्विमसूट में दिख रही हैं और उन्होंने अपनी आंखों पर काला चश्मा भी लगा रखा है। एक्ट्रेस पानी में बिल्कुल भीगी हुई हैं और बड़े ही कॉन्फिडेंट के साथ पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट कर तितली का इमोजी पोस्ट किया है। फैंस भी अंजना का ये रूप देखकर काफी हैरान हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन

एक यूजर ने लिखा-बहुत सुंदर हो आप मैम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस रूप में भी कमाल लग रही हो मैम। एक अन्य ने लिखा- आप हर रूप में खूबसूरत लगती हैं मैम। खैर ये अवतार अंजना के फैंस के लिए नया है क्योंकि उन्होंने अभी तक अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को साड़ी में ही देखा है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की ब्रत सोलह सोमवार के, घर की मालकिन,  सौभाग्यवती रिलीज हो चुकी है। आप इन फिल्मों को फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।