
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अंजना सिंह का मुकाबला कर पाना किसी के भी बस की बात नहीं है। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा में काफी सालों से काम कर रही हैं और एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्मों भी आ रही है। कल ही अंजना की लेटेस्ट फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस बाबा भोलेनाथ की भक्ति करती दिख रही हैं लेकिन अब एक्ट्रेस काम से ब्रेक लेकर समंदर किनारे क्लाविटी टाइम बिता रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
33 साल की अंजना का बोल्ड लुक
अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो छोटी सी ड्रेस में दिख रही हैं।एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप और निक्कर पहना है और अपने बालों को खोल रखा है। एक्ट्रेस समंदर किनारे लहरों के बीच सुकून के पल तलाश रही हैं। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक काफी धांसू है। एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अंजना 33 साल की हैं और एक बच्ची की मां भी है। एक्ट्रेस कने खुद को अच्छे से मेंटेन करके रखा है। पोस्ट को शेयर कर अंजना ने लिखा-सुकून।
View this post on Instagram
बैक टू बैक फिल्में कर रहीं एक्ट्रेस
फैंस को भी एक्ट्रेस की वेकेशन वीडियो पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा- Absolutely stunning अंजना जी, आपका लुक बहुत प्यारा लग रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप हमेशा ही ऐसे खुश रहें। एक अन्य ने लिखा- आपकी इसी अदा पर हम अपना दिल हार बैठे हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस ”ब्रत सोलह सोमवार के”, मेरी बेटी मेरा अभिमान और घर की मालकिन जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।