newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

समंदर किनारे हद से ज्यादा छोटे कपड़ों में दिखीं अंजना सिंह, 33 की उम्र में लगी सुपर-बोल्ड

Bhojpuri actress Anjana Singh Bold look: फैंस को भी एक्ट्रेस की वेकेशन वीडियो पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा- Absolutely stunning अंजना जी, आपका लुक बहुत प्यारा लग रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप हमेशा ही ऐसे खुश रहें। एक अन्य ने लिखा- आपकी इसी अदा पर हम अपना दिल हार बैठे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अंजना सिंह का मुकाबला कर पाना किसी के भी बस की बात नहीं है। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा में काफी सालों से काम कर रही हैं और एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्मों भी आ रही है। कल ही अंजना की लेटेस्ट फिल्म  ”ब्रत सोलह सोमवार के” का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस बाबा भोलेनाथ की भक्ति करती दिख रही हैं लेकिन अब एक्ट्रेस काम से ब्रेक लेकर समंदर किनारे क्लाविटी टाइम बिता रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


33 साल की अंजना का बोल्ड लुक

अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो छोटी सी ड्रेस में दिख रही हैं।एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप और निक्कर पहना है और अपने बालों को खोल रखा है। एक्ट्रेस समंदर किनारे लहरों के बीच सुकून के पल तलाश रही हैं। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक काफी धांसू है। एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अंजना 33 साल की हैं और एक बच्ची की मां भी है। एक्ट्रेस कने खुद को अच्छे से मेंटेन करके रखा है। पोस्ट को शेयर कर अंजना ने लिखा-सुकून।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


बैक टू बैक फिल्में कर रहीं एक्ट्रेस

फैंस को भी एक्ट्रेस की वेकेशन वीडियो पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा- Absolutely stunning अंजना जी, आपका लुक बहुत प्यारा लग रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप हमेशा ही ऐसे खुश रहें। एक अन्य ने लिखा- आपकी इसी अदा पर हम अपना दिल हार बैठे हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस  ”ब्रत सोलह सोमवार के”, मेरी बेटी मेरा अभिमान और घर की मालकिन जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।