
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और टैलेंटेड एक्ट्रेस में अंजना सिंह की गिनती की जाती हैं, क्योंकि वो बीते 2 दशक से लगातार फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म मासूम हाउसवाइफ टीवी पर रिलीज हो चुकी है और फिलहाल वो सावधानी हटी सौतन पटी नाम की फिल्म कर रही हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने को स्टार और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने एक्टर के लिए एक पोस्ट लिखा है, तो चलिए जानते हैं कि अंजना ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
रवि किशन को किया बर्थडे विश
अंजना सिंह और रवि किशन ने एक साथ बहुत सारी फिल्में की हैं..।एक फिल्म में तो दोनों ने इतने बोल्ड सीन दिए थे कि देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली थी। अब उन्होंने रवि किशन को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने अपनी और रवि किशन की फोटो डालकर लिखा- हैप्पी बर्थडे रवि किशन जी। फैंस भी अंजना के पोस्ट पर एक्टर को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-भोजपुरी एवं बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता, गोरखपुर के माननीय सांसद श्री रवि किशन भैया जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बाबा विश्वनाथ आप पर अपनी कृपा बनाए रखे..हर हर महादेव।
View this post on Instagram
रिलीज हो रही बैक टू बैक फिल्में
बता दें कि रवि किशन और अंजना ने साथ में लव और राजनीति, गोला बारूद और सनकी दरोगा नाम की फिल्म की है। तीनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म यूट्यूब पर भी मौजूद है, अगर आपने ये फिल्में नहीं देखी है तो देख सकते हैं। काम की बात करें तो काजल नई फिल्म सास बहू की पाठशाला का ट्रेलर आ चुका है, जल्द ही फिल्म टीवी पर रिलीज की जाएगी।