
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक्टिंग के मामले में कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया की भी क्वीन हैं और उनकी हर छोटी से छोटी चीज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इन दिनों अंजना सिंह मासूम हाउसवाइफ और हंटरवाली पतोहिया की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन इसी के साथ अंजना की एक लेटेस्ट फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो रही हैं। जिसे आप फ्री में देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की कौन सी फिल्म कहां और कब देख पाएंगे।
दो बहुओं की चटपटी कहानी
अंजना सिंह और संजना पांडे की फिल्म छपरावाली-सिवानवाली यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है जिसे आप बीफॉरयू पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो अंजना और संजना दोनों की शादी एक ही घर में होती है और दोनों के बीच ज्यादा अच्छा होने की जंग होती है। हालांकि अंजना संजना का ध्यान बहुत प्यार से रखती हैं और उनकी पढ़ाई में मदद भी करती हैं। ये फिल्म बिल्कुल पारिवारिक है और फिल्म में आपको कॉमेडी और इमोशन दोनों बराबर देखने को मिलेगा। अंजना ने खुद फिल्म के रिलीज की जानकारी दी है।
View this post on Instagram
फैंस को भा रही फिल्म
फिल्म यूट्यूब पर सुबह 8 बजे रिलीज हो चुकी है और फिल्म के बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो फिल्म में अंजना के अलावा संजना पांडेय,लाडो मधेसिया ,गोलू तिवारी, विद्या सिंह, प्रिय पारुल, सृष्टि मिश्रा, दीक्षा मिश्रा,राम नरेश श्रवण भी शामिल हैं। फिल्म को डायरेक्ट मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि निर्माता संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर हैं। काम की बात करें तो अंजना सिंह की बैक टू बैक फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस की छोटकी दीदी बड़की दीदी भी टीवी पर रिलीज हो चुकी है।