newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंजना सिंह की फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का होने जा रहा है वर्ल्ड Youtube प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म!

Anjana Singh’ s Bhojpuri Film Brat Solah Somvar Ke: अंजना सिंह की यूपी-बिहार में तगड़ी पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 2.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अंजना सिंह की फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर होने जा रहा है, जिसकी डिटेल अब सामने आ गई है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस की लाखों की फैन फॉलोइंग है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। अंजना सिंह की यूपी-बिहार में तगड़ी पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 2.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अंजना सिंह की फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर होने जा रहा है, जिसकी डिटेल अब सामने आ गई है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

कहां देख सकते हैं फिल्म?

अंजना सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर होने जा रहा है। ”ब्रत सोलह सोमवार के” का कल सोमवार यानी 12 अगस्त को वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर होने जा रहा है। ये फिल्म कैप्टन वॉच हिट्स के यूट्यूब चैनल पर 12 अगस्त की शाम 7 बजे दिखाई जाएगी।

फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” में अंजना सिंह के अलावा अमरीश सिंह, कुणाल सिंह, शाइना सिंह, बीना पांडे, सत्या दुबे, सपना सिंह, राज यादव और लसारी लाल यादव जैसे कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश यादव ने किया है। फिल्म की कहानी अरविंद यादव ने लिखी है। फिल्म में अनुज तिवारी ने संगीत दिया है जबकि फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव और शेखर मधुर ने लिखे हैं।

अंजना सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में एक्ट्रेस की दो फ़िल्में ”हम साथ साथ हैं” और ”घर की मालकिन” को रिलीज किया गया है, जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जबकि अब जल्द ही एक्ट्रेस ”मेरी बेटी मेरा अभिमान” और ”बड़की भाभी” जैसी भोजपुरी फिल्मों में दिखाई देंगी।