
नई दिल्ली। भोजपुरी क्वीन अंजना सिंह इस वक्त सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रही हैं। अब एक्ट्रेस की फिल्म ने सारे रिकॉर्ड जो तोड़ दिए हैं। एक्ट्रेस की फिल्म “ब्रत सोलह सोमवार के” यूट्यूब पर कहर मचा रही है। फिल्म ने कुछ ही दिनों में नया रिकॉर्ड बना लिया है और फैंस फिल्म की सफलता को देखते हुए अंजना सिंह को बधाई दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की फिल्म “ब्रत सोलह सोमवार के को यूट्यूब पर कैसा रिस्पांस मिला है और दर्शकों का फिल्म को लेकर क्या कहना है।
View this post on Instagram
यूट्यूब पर पसंद की जा रही फिल्म
अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म “ब्रत सोलह सोमवार के को लेकर नई जानकारी शेयर की है,जिसमें फिल्म के हिट होने के बारे में बताया गया है। एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा-5 मिलियन से अधिक बार देखा गया, “ब्रत सोलह सोमवार के, केवल कैप्टन वॉच हिट्स यूट्यूब चैनल पर…बहुत बहुत धन्यवाद। फैंस भी अंजना को फिल्म हिट होने की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत बहुत शुभकामनाएं अंजना सिंह जी और पूरी टीम को। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पूरी टीम को शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा- ये बहुत अच्छी और पारिवारिक फिल्म है।
5 मिलियन के पार हुई फिल्म
बता दें कि अंजना सिंह की फिल्म “ब्रत सोलह सोमवार के का प्रीमियर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 जुलाई को शाम 07:00 बजे और 1 अगस्त सुबह 09:30 बजे रापचिक टीवी चैनल पर किया गया था, जिसके बाद फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। आज फिल्म को रिलीज हुए महीना बीत चुका है और फिल्म 5 मिलियन व्यूज को पार कर चुकी है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” में अंजना सिंह के अलावा अमरीश सिंह, कुणाल सिंह, शाइना सिंह, बीना पांडे, सत्या दुबे, सपना सिंह, राज यादव और लसारी लाल यादव जैसे कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश यादव ने किया है। फिल्म की कहानी अरविंद यादव ने लिखी है।