newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही अंजना सिंह की फिल्म ”धाकड़ बहुरिया”, इस फिल्म को यहां देखें बिलकुल FREE

Bhojpuri Actress Anjana Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की इनदिनों एक फिल्म है जो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है। इस फिल्म का नाम ”धाकड़ बहूरिया” है। इस फिल्म को Bhojpuri Superhits के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। भोजपुरी जगत में एक्ट्रेस की धाकड़ फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी अंजना को 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना अक्सर अपनी लेटेस्ट रील वीडियोज और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अंजना के फैंस अभिनेत्री नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं अंजना सिंह की एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के बारे में जिसने यूट्यूब पर व्यूज का अंबार खड़ा कर दिया है।

अंजना सिंह का फिल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की इनदिनों एक फिल्म है जो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है। इस फिल्म का नाम ”धाकड़ बहूरिया” है। इस फिल्म को Bhojpuri Superhits के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और देखते ही देखते फिल्म ने यूट्यूब पर व्यूज का अंबार लगा दिया है। फिल्म को अब तक यूट्यूब पर 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

इस फिल्म में अंजना सिंह के अलावा जाया यादव, ज्योति मिश्रा, मोना, कंचन मिश्रा और साहिल सिद्दीकी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शैख़ बंटी ने किया है। फिल्म की कहानी और पटकथा एस. के चौहान ने लिखी है। फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने दिया है जबकि फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

बता दें कि हाल ही में अंजना सिंह का नया गाना ”दिलवा बनके तितलियां” बीते दिन यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने को प्रियंका प्रसाद ने गाया है। गाने के लिरिक्स मनीष कुमार ने लिखे हैं।गाने का संगीत मनीष कुमार ने दिया है। ये गाना अंजना की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”जय हो शीतला भवानी” का है। गाने के वीडियो में अंजना का अंदाज और उनकी खूबसूरती दोनों ही देखते बन रही है। एक्ट्रेस के इस गाने को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।