newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंजना सिंह की फिल्म ने किया कमाल, एक्ट्रेस ने मां के साथ सेलिब्रेट की फिल्म की सक्सेस

Anjana Singh Film MASOOM HOUSEWIFE: फिल्म की सक्सेस के बाद अंजना और अदिति के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही हैं। फैंस भी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया…ऐसी सी प्यारी प्यारी फिल्में बनाती रहे अंजना जी

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और टैलेंटेड एक्ट्रेस अंजना सिंह की बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही है और कामयाबी के नए आयाम गढ़ रही हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि अंजना की मासूम हाउसवाइफ टीवी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को 5 और 6 जुलाई को टीवी पर रिलीज किया गया था, लेकिन अब एक हफ्ते बाद फिल्म ने जीआरपी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है और इस खुशी को एक्ट्रेस अपनी पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया है। तो चलिए जानते हैं कि अंजना की फिल्म ने क्या कमाल किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


अंजना की फिल्म ने बनाए रिकॉर्ड

अंजना सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और एक नहीं बल्कि दो-दो पोस्ट डाले हैं। पहले पोस्ट में अंजना की फिल्म मासूम हाउसवाइफ की जीआरपी 19.5 आई है और फिल्म इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-गणपति बप्पा मोरया…आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। जबकि दूसरे पोस्ट में फिल्म की सक्सेस एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बेटी अदिति और मां के साथ हैं और सामने एक केक रखा है। एक्ट्रेस वीडियो में कह रही हैं कि इतना सारा प्यार दर्शकों ने दिया है..जिससे उनका मनोबल बहुत बढ़ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakes Babu (@rakeshbabu333)


चेहरे पर साफ दिखी खुशी

फिल्म की सक्सेस के बाद अंजना और अदिति के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही हैं। फैंस भी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया…ऐसी सी प्यारी प्यारी फिल्में बनाती रहे अंजना जी। एक दूसरे ने लिखा- ढेर सारी बधाई..मैं तो बचपन से आपकी फिल्म देखता आ रहा हूं..आप मेरी फेवरेट हैं।एक अन्य ने लिखा-  इस परिवार की खुशी को किसी की नजर न लगे। काम की बात करें तो अंजना सावधानी हटी सौतन पटी नाम की फिल्म कर रही हैं।