
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत में अंजना सिंह का बोलबाला सबसे ज्यादा रहता है क्योंकि वो सिनेमा की बहुत पुरानी अदाकारा हैं। एक्ट्रेस की हर फिल्म फैंस को पसंद आती हैं क्योंकि उनकी फिल्में पारिवारिक होती है। बच्चे से लेकर बड़े तक अंजना सिंह की फिल्मों निसंकोच देख सकते हैं। अब एक्ट्रेस कुश्ती नाम की फिल्म कर रही हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन अब आपके लिए अंजना सिंह की ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जो यूट्यूब पर काफी पसंद की जा रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है और आप फिल्म को कहा देख सकते हैं।
फ्री में देख सकते हैं फिल्म
अंजना सिंह की फिल्म घर की मालकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में अंजना सिंह का राज घर पर चलता है क्योंकि वो पूरे घर को मैनेज करती है और खर्च भी संभालती हैं लेकिन ये बात उनकी दोनों देवरानियों को पसंद नहीं आती। उन्हें परेशानी होती है कि उनके बच्चों को अंजना के बच्चों की उतरन पहननी पड़ रही है। इन्हीं सभी चीजों की वजह से परिवार में क्लेश होता है और फिर शुरू होता है गृहयुद्ध..। फिल्म आपको यूट्यूब पर फ्री में देखने को मिल जाएगी।
फैंस को पसंद आ रही फिल्म
फिल्म की बात करें तो फिल्म को आप फैमिली मूवी के यूट्यूब पर देख पाएंगे। फिल्म में अंजना सिंह के अलावा पंकज मेहता, ग्लोरी मोहन्ता ,कंचन मिश्रा राकेश बाबू, गौरव पंडित, शुभी शर्मा, प्रशांत सिंह राजपूत,विद्या सिंह,भूपेंद्र सिंह जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद हैं और फिल्म का निर्माण संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी ने किया है। यूजर्स आज भी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- पारिवारिक है फिल्म..हम आपकी हर फिल्म देखते हैं अंजना सिंह। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह.. क्या फिल्म बनाई है…हर घर की कहानी ही यही है।