newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मां की शक्ति और भक्त की भक्ति से भरी है अंजना सिंह की फिल्म “जय माँ विंध्यवासिनी 2”, TV पर होने वाली है रिलीज

Anjana Singh’s film “Jai Maa Vindhyavasini 2”: फिल्म की बात करें तो फिल्में में अंजना और अमरीश संह माँ विंध्यवासिनी के बड़े भक्त होते हैं लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी आती हैं कि घर तक बेचना पड़ता है। अंजना के पति का माँ विंध्यवासिनी से  भरोसा उठ जाता है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पुरानी और बड़ी अदाकारा अंजना सिंह की लेटेस्ट फिल्म का पहला लुक रिलीज हो चुका है। कल ही एक्ट्रेस की फिल्म मासूम हाउसवाइफ का पहला लुक सामने आया है, जिसे फैंस से अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन इसी के साथ अंजना ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है और अपनी भक्ति से भरी फिल्म टीवी पर रिलीज कर दी है। एक्ट्रेस की फिल्म “जय माँ विंध्यवासिनी 2” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Biskope (@zeebiskope)


वीकेंड पर होगी रिलीज

अंजना सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और “जय माँ विंध्यवासिनी 2″ के रिलीज के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- माई दुर्गा के आशीर्वाद से कमजोरियो में ताकत आ जाला”, देखीं टेलीविजन पर पहली बार “जय माँ विंध्यवासिनी 2”, 24 मई सांझ के 6 बजे आउर 25 मई सुबह के 9:30 बजे, सिर्फ ज़ी बिस्कोप पर। फिल्म की बात करें तो फिल्में में अंजना और अमरीश संह माँ विंध्यवासिनी के बड़े भक्त होते हैं लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी आती हैं कि घर तक बेचना पड़ता है। अंजना के पति का माँ विंध्यवासिनी से  भरोसा उठ जाता है लेकिन अंजना मां का गुणगान करती हैं। दोनों तो काफी कुछ झेलना पड़ता है लेकिन वो हार नहीं मानती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Biskope (@zeebiskope)


मां की शक्ति और भक्त की भक्ति से भरी है फिल्म

फिल्म में मां की शक्ति और भक्त की भक्ति देखने को मिलेगी। अगर आप भी आध्यात्मिक फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इस वीकेंड पर फिल्म का पूरा मजा ले सकते हैं। फैंस को भी फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा-सुख में साथी सौ मिले..दुख में मिला न एक ,साथ दुख में जो खड़ा साथी वही है नेक। एक दूसरे यूजर ने लिखा- शानदार ट्रेलर है..बस अब फिल्म देखना बाकी है।