newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसके पास जाने को मचल रहा अंजना सिंह का दिल, एक्सप्रेशन देख शरमा जाएंगे आप

Anjana Singh new Reel Video: काम की बात करें तो अंजना की बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें “बिटिया रानी बड़ी सयानी”, छोटकी दीदी बड़की दीदी शामिल हैं। छोटकी दीदी बड़की दीदी फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं

नई दिल्ली।भोजपुरी की दिग्गज अदाकारा और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस अंजना इन दिनों कई चीजों के लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को राष्ट्रीय एकता महोत्सव, प्रतापगढ़ में देखा गया था,जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म छपरावाली-सिवानवाली यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है, हालांकि इन सबके बीच अंजना ने मस्ती करना नहीं छोड़ा है। उन्होंने अब अपने दिल का हाल-ए-बयां किया है, तो चलिए जानते हैं कि पूरी कहानी क्या है।

 

रील्स की रानी हैं अंजना सिंह

अंजना सिंह सोशल मीडिया पर रील्स की महारानी हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स डालती रहती हैं। अब उन्होंने रोमांटिक रील डालकर फैंस को हैरान कर दिया है। वीडियो में एक्ट्रेस ने लाल साड़ी पहनी हैं और नजरें नीचे करके महबूब के पास जाने के लिए मचल रही हैं। दरअसल अंजना ने दिल कहता है चल उनसे मिल..गाने पर गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं। एक्ट्रेस ने अपने चेहरे की स्माइल से सबका दिल जीत लिया है। बता दें कि ये गाना फिल्म अकेले हम अकेले तुम फिल्म का है। अंजना की इस रील को खूब पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


यूजर्स ने की दिल खोलकर तारीफ

एक यूजर ने लिखा- आपके एक्सप्रेशन बहुत वास्तविक है और कुछ कहने लायक नहीं है..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आज देना सताव हमक मर जय गुजरिया हो। एक अन्य ने लिखा- वाह अति उत्कृष्ट प्रिये। काम की बात करें तो अंजना की बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें “बिटिया रानी बड़ी सयानी”, छोटकी दीदी बड़की दीदी शामिल हैं। छोटकी दीदी बड़की दीदी फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस  ”मासूम हाउसवाइफ”, ”हंटरवाली पतोहिया” की फिल्म की शूटिंग कर रही है,जिसके पोस्टर और ट्रेलर रिलीज होने बाकी हैं।