
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में अंजना सिंह का नाम बहुत बड़ा है। एक्ट्रेस ने मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है और आज तक अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीत रही हैं। हाल ही में अंजना ने नादान और कुश्ती फिल्म की शूटिंग पूरी की है लेकिन इसी बीच अंजना सिंह की लेटेस्ट फिल्म टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका नाम है“बिटिया रानी बड़ी सयानी। अब फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर कब और कहा होने वाला है, ये हम आपको बताते है।
View this post on Instagram
रिलीज हो रही लेटेस्ट फिल्म
अंजना सिंह और संजना पांडेय की “बिटिया रानी बड़ी सयानी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है लेकिन अब फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने वाला है। सामने आई जानकारी के मुताबिक अंजना सिंह को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा गया है जिसमें लिखा है- वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर मे देखिये भोजपुरी फिल्म – “बिटिया रानी बड़ी सयानी “ 26 अप्रैल, शनिवार ,शाम 6.30 बजे और, 27 अप्रैल रविवार ,सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर। मतलब फिल्म को देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
फिल्म के लिए फैंस हैं एक्साइटेड
फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा-सुपर फिल्म बहुत प्यारी हो आप दीदी..ये फिल्म भी आपकी टीवी पर हिट साबित होगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह…इस बार वीकेंड पर मजा ही आने वाला है..। एक अन्य ने लिखा- मैं आपकी हर फिल्म देखता हूं और इस फिल्म का तो बहुत समय से इंतजार कर रहा था। काम की बात करें तो अंजना सिंह की फिल्म कुश्ती भी आने को तैयार है,जिसकी शूटिंग पिछले काफी समय से चल रही है।