newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंजना सिंह की मचऑवेटिड फिल्म का हो रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, करना होगा थोड़ा इंतजार

Anjana Singh film MASOOM HOUSEWIFE world television premiere: अंजना सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और अपनी लेटेस्ट फिल्म के रिलीज की जानकारी दी है। एक्ट्रेस की फिल्म मासूम हाउसवाइफ टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 5 और 6 जुलाई को आने वाली है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और टैलेंटेड एक्ट्रेस अंजना सिंह का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस की फिल्में इतनी प्यारी होती है कि फैंस एक्ट्रेस की नई फिल्म का इंतजार करते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म सावधानी हटी सौतन पटी की शूटिंग कर रही है और उनकी फिल्म सास बहू की पाठशाला भी आ रही है, जो जल्द टीवी पर रिलीज होने वाली है लेकिन अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है, तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है और आप फिल्म को कहां देख पाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Actual Movies LLP (@actualmovies)


कुछ दिन और करना होगा इंतजार

अंजना सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और अपनी लेटेस्ट फिल्म के रिलीज की जानकारी दी है। एक्ट्रेस की फिल्म मासूम हाउसवाइफ टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 5 और 6 जुलाई को आने वाली है। अंजना को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा गया- मासूम हाउसवाइफ – वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 5 जुलाई को शाम 6:30 बजे और 6 जुलाई को सुबह 9:45 बजे…!!!। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अविनाश रोहरा हैं जबकि निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। मतलब फिल्म को देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

यूजर्स हुए खुश

फैंस भी फिल्म के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर से काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- ये हफ्ता कैसे बीतेगा..अब। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस फिल्म का ट्रेलर ही इतना मजेदार है, पता नहीं फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है। एक अन्य ने लिखा- अंजना जी की तो हर फिल्म मजेदार होती है..आपकी हर फिल्म का इंतजार रहता है।बात फिल्म की करें तो फिल्म में अंजना के अलावा राकेश बाबू,अनूप अरोरा,विद्या सिंह,गोपाल चौहान,कंचन मिश्रा,सृष्टि पाठक, सी पी भट्ट,प्रिय वर्मा, श्वेता वर्मा,रवि तिवारी,अमन सिंह, रिंकू आयुषी दिखेंगे।