newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महीने की शुरुआत में अंजना सिंह ने फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट, रिलीज किया नई फिल्म का पोस्टर

Anjana Singh’s new film Poster Jai Ho Maharani Sheetala Bhavani release: काम की बात करें तो हाल ही में अंजना की फिल्म अजब घर की गजब कहानी टीवी पर रिलीज हो चुकी है,जिसमें अंजना ने एक हाउसवाइफ का रोल किया है।

नई दिल्ली।अभिनेत्री अंजना सिंह भोजपुरी का पॉपुलर फेस हैं और एक्ट्रेस इन दिनों बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं। अंजना की झोली में लगातार कई फिल्में हैं और अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए नई फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है और साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है। पोस्टर सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं और नई फिल्म के लिए अंजना को बधाई भी दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि नई फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


4 दिसंबर को रिलीज होने वाली है फिल्म

अंजना ने अपनी लेटेस्ट फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें वो माता रानी की भक्त का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में अंजना के अलावा कई और किरदार भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है- जय हो महारानी शीतला भवानी। फिल्म का ट्रेलर 2 दिन बाद यानी 4 दिसंबर को सुबह 7 बजे रिलीज होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर भोजपुरी कैप्टन रापचिक के यूट्यूब पर रिलीज होगा। पोस्टर देखने के बाद फैंस अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं और जल्द ट्रेलर देखने के लिए बेताब हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


फैंस पूछ रहे रिलीज की तारीख

एक यूजर ने लिखा-बधाई मेरे दोस्त….सफलता की बुलंदियों को छोड़ें…ये ईश्वर से कामना है। एक दूसरे ने लिखा-आपकी फिल्म धमाकेदार ही होता है….मैं उत्साहित हूं। एक अन्य ने लिखा- हे शीतला माता ….अंजना mam की हर आने वाली फिल्म को सुपर डुपर हिट करे। काम की बात करें तो हाल ही में अंजना की फिल्म अजब घर की गजब कहानी टीवी पर रिलीज हो चुकी है,जिसमें अंजना ने एक हाउसवाइफ का रोल किया है। फिल्म को टीवी पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके अलावा एक्ट्रेस की बिंदु नाम की फिल्म भी रिलीज हो चुकी है, जिसे आप टीवी और यूट्यूब दोनों पर देख सकते हैं।