newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17: Ex बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की याद में फूट-फूट कर रोईं अंकिता, कहा- ‘उसके बारे में बात करना बहुत अच्छा लगता है’

Bigg Boss 17: दिल के मकान ने फुट पड़ गई है और नील-ऐश्वर्या अपना खाना खुद अलग बनाने की बात करते नजर आए। तो मुनव्वर और मनारा के बीच भी खिट-पिट देखने को मिली। वहीं दम के मकान के सदस्य अनुराग, तहलका और अरुण दिल और दिमाग के घर के सदस्यों का आपस में मजाक बनाते नजर आए। लेकिन इस बीच एक चीज जिसने दर्शको का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा वो थी अंकिता और अभिषेक की बातचीत, जिसमें अंकिता सुशांत का जिक्र करती हुई नजर आईं।

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के घर में कंटेस्टेंट्स अपने 23 दिन बिता चुके हैं और इन 23 दिनों में अब सभी सदस्य खुल कर सामने आ गए हैं। घर में हर रोज इक्वेशन बन रहे हैं और बिगड़ रहे हैं। बीते एपिसोड में देखा कि कैसे दिल के मकान ने फुट पड़ गई है और नील-ऐश्वर्या अपना खाना खुद अलग बनाने की बात करते नजर आए। तो मुनव्वर और मनारा के बीच भी खिट-पिट देखने को मिली। वहीं दम के मकान के सदस्य अनुराग, तहलका और अरुण दिल और दिमाग के घर के सदस्यों का आपस में मजाक बनाते नजर आए। लेकिन इस बीच एक चीज जिसने दर्शको का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा वो थी अंकिता और अभिषेक की बातचीत, जिसमें अंकिता सुशांत का जिक्र करती हुई नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुशांत को याद कर फिर रोईं अंकिता

बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। अंकिता शो में अभिषेक कुमार से बात करते हुए सुशांत को याद कर इमोशनल हो गईं। इस दौरान अभिषेक अंकिता से कहते हैं कि इस बारे में मैं कभी आपसे बात करना नहीं चाहता था, इसपर रोते हुए अंकिता कहती हैं कि- ‘ वो बहुत मेहनती था, अपना हर एक काम बहुत शिद्दत के साथ करता था। उसके बारे में बात करना मुझे हमेशा बहुत अच्छा लगता है। बहुत प्राउड फील होता है मुझे,  वो फैमिली था।’

अंकिता ने बांधे सुशांत की तारीफों के पुल

अंकिता ने अभिषेक से कहा कि- ‘सुशांत गुस्सैल नहीं था वो बहुत ही शांत था। मेहनती था। जूनून था उसके अंदर, उसका लेवल ही अलग था। लेकिन जब आप किसी चीज़ में इतना घुस जाते हो तब ऊपर नीचे होने में दिक्कत तो होती है।’ आगे अंकिता कहती हैं- ‘मैं बहुत ईजी जो लड़की हूं। वो हर चीज़ में घुस जाता था, फिर चीज़ें इधर-उधर होने पर वो अफेक्ट भी होता था। वो लोगों के लिए सोचता था। उसे कोई क्या कहता था इससे फ़र्क़ पड़ता था उसे। वो छोटी सी जगह से था, छोटी सी जगह से आकर इतनी बड़ी जगह में नाम कमाना आसान नहीं होता।’ इसके बाद अंकिता रोने लगती हैं।

मेरा दूल्हा मुझे छोड़कर चला गया: अंकिता

बातचीत में अंकिता ने बताया कि- ‘सच्चा प्यार था मुझे और काफी सालों का प्यार था। मैं तो शादी करने के लिए दुलहन बनने के लिए भी रेडी थी। लेकिन मेरा दूल्हा ही छोड़कर चला गया मुझे। आगे अंकिता कहती हैं- ‘मुझे लगता था वह मेरा दूल्हा है, लेकिन वह मेरा दूल्हा नहीं बन पाया और फिर विक्की आया और इससे मेरी शादी हो गई।’

इस वजह से की अंकिता ने विक्की से शादी

अंकिता लोखंडे ने फिर बताया कि- विक्की मेरी जिंदगी में तब से है जब मैं और सुशांत साथ थे। विक्की मुझे पसंद करता था तो मैंने शादी कर ली विक्की से। अब यार शादी किसी से तो करनी थी ही न। इसके बाद अभिषेक ने कहा कि- ‘यही वजह है कि आपने देर से शादी की? अंकिता जवाब में कहती हैं- ‘मैं तो कब से तैयार थी लेकिन हां शादी होते-होते देर हो गई।’