newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“अंकिता छपरी नहीं जीती…” अंकिता लोखंडे की सासु मां के इस Comment का क्या है सच

Ankita Lokhande-Ranjana Jain Video: यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन आप किसी गलतफहमी का शिकार हो, उससे पहले हम आपको बता दें कि ये वीडियो एडिटेड है, जिसे हानिकारक 7(Haanikarak 7) पेज पर डाला गया है।

नई दिल्ली। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) के टॉप 4 में शामिल रहीं अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) भले ही शो नहीं जीत पाई लेकिन शो में एक्ट्रेस और उनकी सासू मां यानी रंजना जैन(Ankita Lokhande-Ranjana Jain) का बोलबाला देखा गया। शो में रंजना जैन (Ranjana Jain)को दो बार देखा गया है और शो में सबके सामने ही एक्ट्रेस की सास ने उन्हें समझाने के साथ-साथ काफी कुछ सुना दिया था, जिसके बाद उन्हें भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।अब रंजना जैन का एक और वीडियो सामने आया है,जिसमें वो अंकिता को छपरी कह रही हैं। तो चलिए वीडियो की सच्चाई जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@haanikarak7)


वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल(Video Viral) हो रहा है जो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले(Bigg Boss 17 Finale) का है। वीडियो में अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन (Ankita Lokhande-Ranjana Jain) कह रही हैं- बेटा सल्लू…आज तो दिल खुश हो गया, इतने दिनों बाद एक खुशी मिली है..शुक्र है कि ये छपरी अंकिता नहीं जीती..। इस पर सलमान खान जोर-जोर से हंसने लगती हैं। वीडियो पर अंकिता का रिएक्शन भी अजीब है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@haanikarak7)


यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन आप किसी गलतफहमी का शिकार हो, उससे पहले हम आपको बता दें कि ये वीडियो एडिटेड है, जिसे हानिकारक 7(Haanikarak 7) पेज पर डाला गया है। ये पूरा पेज ही बिग बॉस कंटेस्टेंट के फनी और एडिटेड वीडियो से भरा है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@haanikarak7)


फनी है हानिकारक 7 पेज

इस पेज पर रंजना जैन, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के कई एडिटेड वीडियो डाले गए हैं जिसमें विक्की ये कहते दिख रहे हैं कि अंकिता ने उनकी जिंदगी के लोखंडे लगा दिए हैं। हानिकारक 7 को 13.2 हजार लोग फॉलो करते हैं..,.इस पेज को बिग बॉस आने के बाद ही बनाया गया है और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं। इस पेज पर अंकिता और रंजना दोनों ही मीम मटेरियल हैं।