newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17: विक्की की घर बदलने की खुशी देख जल-भुन गई अंकिता! अपने ही पति को कहा कीड़ा, लगाए गंभीर आरोप

Bigg Boss 17: उससे पहले भी अंकिता ने विक्की को लेकर अपनी परेशानी मुनव्वर से शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि “कीड़ा है विक्की, कीड़ा….वो रहती है ना जु होती है तो इतना दर्द होता है कभी कभी मुझे। ऐसे निकाल के ऐसे फेंक दूंगी…।

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 धमाकेदार ट्विस्ट के साथ फैंस को एक्साइडेट कर रहा है। शो में फिलहाल दिवाली का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है। वीकेंड पर वार पर शो में सिंगर सुनंधा शर्मा को भी देखा गया।सुगंधा के साथ सारे कंटेस्टेंट ने खूब मजा किया लेकिन कुछ कंटेस्टेंट के लिए आगे वाले दिन बहुत मुश्किल होने वाले हैं क्योंकि बिग बॉस ने घर में बड़ा फेरबदल कर दिया है, जिससे अंकिता और विक्की की जिंदगी में भूचाल सा आ गया है। दोनों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। इसके अलावा घर के बाकी कंटेस्टेंट को भी आपस में भिड़ते हुए देखा गया।

तूने मुझे यूज किया- अंकिता

बिग बॉस-17 के अपकमिंग प्रोमो सामने आए हैं। प्रोमो में बिग बॉस ने विक्की का घर बदलने का फैसला लिया है, जिससे विक्की काफी खुश दिख रहे हैं, जबकि अंकिता उनके जाने से नाराज हैं। प्रोमो में विक्की को खुश देखकर अंकिता भड़क जाती है और उनपर गंभीर आरोप लगाती हैं। पहले तो बिग बॉस ही अंकिता से पूछते हैं कि वो इतनी परेशान क्यों हैं।

अंकिता कुछ नहीं कहती है लेकिन बिग बॉस बताते हैं कि जिसके लिए आप दुखी हैं, वो दूसरे के साथ पूरे मजे में हैं। जिसके बाद अंकित विक्की से कहती है कि वो उससे बात न करे, वरना वो लात मार देंगी। वो विक्की से कहती है कि तुम सेलफिश, मतलबी और झूठे हो, तुमसे शादी करके मेरी जिंदगी  खराब हो गई.. भूल जा कि हम शादीशुदा हैं…आज से तू अलग और मैं अलग..।तू हमेशा से ही सही था, मैं बेवकूफ थी, तू शातिर है, तूने मुझे यूज किया।

मुनव्वर से भी शेयर किया अंकिता ने अपना दर्द

उससे पहले भी अंकिता ने विक्की को लेकर अपनी परेशानी मुनव्वर से शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि “कीड़ा है विक्की, कीड़ा….वो रहती है ना जु होती है तो इतना दर्द होता है कभी कभी मुझे। ऐसे निकाल के ऐसे फेंक दूंगी…। उन्होंने आगे कहा-” “इसको जब कोई टॉपिक मिल जाए ना, इतनी बात कर सकता है ये। बाप रे, मेरा और विक्की का कभी झगड़ा हो जाये ना घर पे, तो ऐसा लगता है मत हो भगवान। मैं बर्दाश्त ही नहीं कर सकती विक्की की आवाज उस टाइम पर…।इसके अलावा अनुराग डोभाल और तहलका भाई के बीच भी हाथापाई हुई। इतना ही नहीं हाथापाई इतनी बढ़ गई कि किचन की प्लेट तक टूट गई। जिसके बाद बिग बॉस खुद सभी घरवालों को सजा देते हैं और दिवाली के गिफ्ट के तौर पर किचन को सभी के लिए बंद करने का फरमान सुनाते हैं। मतलब आने वाले इस हफ्ते में आपको भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)