newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घर के अंदर विक्की जैन के लिए रो रही हैं अंकिता लोखंडे तो बाहर पति कर रहा 4 लड़कियों के साथ पार्टी!

Vicky Jain Party Photos: शो में सना ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वो विक्की को लाइक करती हैं। दोनों को कई बार साथ में ज्यादा बातें भी करते देखा गया था। सना के जाने के बाद विक्की की दोस्ती मन्नारा से हो गई।

नई दिल्ली। जैसे-जैसे समय पास आ रहा है और बिग बॉस 17(Bigg Boss-17) का पारा हाई होता जा रहा है। शो में मन्नारा चोपड़ा, अरुण, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी और अभिषेक टॉप 5 ( Bigg Boss TOP-5 Contestents) में पहुंच गए है। शो का फिनाले इस बार 28 जनवरी को होने वाला है और सलमान खान(Salman Khan Bigg Boss) किसी एक को बिग बॉस की ट्रॉफी देने वाले हैं। हाल ही में शो से विक्की कौशल( Vicky Jain Party Photos) को बाहर किया गया, जिसकी वजह से अंकिता( Ankita Lokhande) विक्की से लिपटकर रोई थी, लेकिन विक्की तो बाहर निकल कर चिल कर रहे हैं, वो भी सना रईस खान(Sana Raees Khan) के साथ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BigBoss News (@bigbossnews_official)


बाहर निकलते ही विक्की ने की पार्टी

विक्की जैन(Vicky Jain Party Photos)  ने शो से बाहर निकलते ही पार्टी करनी शुरू कर दी है। विक्की को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के साथ देखा गया, जिसमें सिर्फ और सिर्फ लड़कियां थी। पार्टी की कुछ फोटोज सामने आई है जिसमें विक्की  ईशा मालविया(Isha Malviya), आयशा खान और सना रईस(Sana Raees Khan) खान के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की चार कन्याओं के बीच अकेले कन्हैया बने दिख रहे हैं लेकिन गौर करने वाली बात ये है विक्की के साथ सना रईस भी हैं, जिसका नाम शो में विक्की के साथ जुड़ा था। शो में सलमान ने सवाल भी किया था कि उन्होंने छिपकर सना का हाथ पकड़ा था। इस बात पर विक्की शरमा जाते हैं लेकिन अंकिता हैरान हो जाती हैं, क्योंकि अंकिता को इस बारे में नहीं पता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


सना करती थी विक्की को लाइक!

शो में सना ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वो विक्की को लाइक करती हैं। दोनों को कई बार साथ में ज्यादा बातें भी करते देखा गया था। सना के जाने के बाद विक्की की दोस्ती मन्नारा से हो गई, जिससे अंकिता को बहुत दिक्कत हुई। अंकिता का कहना था कि उनका पति उनसे ज्यादा मन्नारा के साथ समय बिताता है। इस बात को लेकर विक्की और अंकिता के बीच काफी क्लेश हुआ था।