newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aishwarya Sharma Reacts on Vicky Jain-Ankita Lokhande slap row: क्या मजाक है विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की शादी? ऐश्वर्या शर्मा ने बताई सच्चाई

Aishwarya Sharma Reacts on Vicky Jain-Ankita Lokhande slap row: कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर विक्की और अंकिता का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विक्की और अंकिता दोनों बेड पर थे और किसी बात लेकर बहस हो गई। उस दौरान वहां अभिषेक और नील भी मौजूद थे।

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 आने दिन के साथ नए हंगामे लेकर आता है। शो में कैप्टनसी और नॉमिनेशन के लिए टास्क हो रहे हैं। पिछले नॉमिनेशन में ऐश्वर्या शर्मा को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। अब शो से बाहर आने के बाद उन्होंने घर में मौजूद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने अंकिता और विक्की के थप्पड़ विवाद पर भी अपनी राय रखी है। बता दें कि शो में ऐश्वर्या और अंकिता दोनों एक दूसरे को फूटी आंख तक नहीं सुहाती थी। कपल गोल्स को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शादी को मजाक समझते हैं विक्की और अंकिता

अंकिता और विक्की के थप्पड़ विवाद को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि ये बिल्कुल गलत था। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि नील और अभिषेक के बीच क्या बात हुई, मुझे नहीं पता है। अनुराग ने वहां रहकर ये पता करने की कोशिश की कि वाकई ऐसा कुछ हुआ है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये सुनकर  मुझे धक्का लगा लेकिन वो पति-पत्नी हैं और ये उन दोनों के बीच की बात है। मेरे हिसाब से बिल्कुल गलत था। वो लोग सिर्फ दूसरे के रिश्ते पर कमेंट करते हैं…उन लोगों ने अपनी शादी को मजाक बना दिया है। उन्होंने कई बार मेरे और नील के रिश्ते पर कमेंट किया। लेकिन अंकिता को अगर विक्की का स्टेप बुरा नहीं लगा है तो वो अपनी शादी का मजाक बना रही हैं। हर पत्नी को रिश्ते में सम्मान चाहिए।

वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर विक्की और अंकिता का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विक्की और अंकिता दोनों बेड पर थे और किसी बात लेकर बहस हो गई। उस दौरान वहां अभिषेक और नील भी मौजूद थे। गुस्से में विक्की ने हाथ उठाने का जेस्चर किया, जिसके अंकिता डर कर पीछे हो गई। इस वीडियो के आधार पर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर विक्की की क्लास लगा दी।