
नई दिल्ली। बिग बॉस में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच की दरार बढ़ती जा रही है। लगभग रोजाना शो में दोनों के बीच लड़ाई देखी जा रहा है। हालांकि दोनों की दूरियों को कम करने के लिए शो में अंकिता की मां और विक्की की मां को देखा गया। जहां अंकिता की मां दोनों को समझाती दिखी, जबकि विक्की की मां ने सिर्फ अंकिता की हरकतों को दोष दिया। अब विक्की की मां रंजना ने विक्की और अंकिता की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अंकिता उनकी पसंद नहीं थी।
View this post on Instagram
विक्की और अंकिता की शादी को लेकर बड़ा खुलासा
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रंजना ने विक्की और अंकिता की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो अंकिता से विक्की की शादी कराने के सपोर्ट में नहीं थे। उन्होंने कहा-“देखो अंकिता से शादी विक्की ने ही की है। हमलोग तो कोई सपोर्ट में नहीं। है ना…. विक्की ने की है…अब वो निभाने को तैयार है, हम लोग को कुछ लेना देना नहीं है। इतना सब देख रहे हैं लेकिन हम लोग उसको एक भी बार कुछ नहीं कह रहे हैं। वो आएगा वो अपना रिश्ता सुधारेगा। बिगाड़े उसी ने है तो सुधरेगा.. और हमें विश्वास है कि विक्की सब कुछ कर लेगा। वो है ऐसा लड़का..।
Vicky’s mother revealed that the family was not in support of Vicky’s marriage to Ankita. 😳😳pic.twitter.com/bS3fuoDb5Z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 9, 2024
अंकिता नहीं देती विक्की को छूट
विक्की की मां रंजना ने आगे कहा कि अब अंकिता विक्की को किसी चीज की छूट नहीं देना चाहती है तो पहले खुद भी तो सुधरे। दूसरों को कुछ कहने से पहले खुद को करना चाहिए। रंजना का बयान सामने आने के बाद यूजर्स रंजना और विक्की दोनों को निशाना बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भगवान अंकिता और उसकी मां को शक्ति दे क्योंकि जब भी विक्की की मां ऐसी बातें कहती हैं तो उन्हें दुख होता है। एक दूसरे ने लिखा- विक्की की अम्मा विक्की भैया लग रही है फीमेल वर्जन में ऐसा लगता है मां बेटा कॉपी पेस्ट है एक दूसरे की। पोस्ट पर आपको कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।