नई दिल्ली। सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 का ये गेम अब अपने फुल फॉर्म में आ गया है। बिग बॉस के मोहल्ले में हर रोज इक्वेशन बनते और बिगड़ते हुए देखे जा रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं इस बार शो में पहली बार दो मैरिड कपल अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा ने एंट्री ली थी। ये दोनों ही कपल दिल के मकान के सदस्य हैं। लेकिन अब इन दोनों ही कपल के दिलों में एक-दूसरे के लिए दूरियां आ गई हैं। अंकिता और ऐश्वर्या का इक्वेशन बद से बदत्तर हो गया है। वहीं विक्की-ऐश्वर्या में भी जमकर कलेश देखने को मिल रहा है। अब तो बिग बॉस के नए प्रोमो को देखकर लगता है कि अंकिता-मुनव्वर के रिश्ते में भी खटास आ गई है। तो आइए आपको बताते हैं बिग बॉस के मोहल्ले में आज होने वाले हंगामे के बारे में विस्तार से…
Promo# BiggBoss17 Immunity task me gharwalu ne kiya ek dusre ko target pic.twitter.com/RpMiKqItmd
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 9, 2023
इम्युनिटी टास्क में मिलेगा स्पेशल पावर
बिग बॉस 17 में आज रात घरवालों के बीच इम्युनिटी टास्क खेला जाएगा। इस टास्क के दौरान बिग बॉस सभी घरवालों को बताएंगे कि- ‘आज इस मोहल्ले में एक भटकती हुई आत्मा आ पहुंची है। इस आत्मा ने तीन लड़कियों को एक खास अधिकार दे रखा है। ये लड़कियां आज के कार्य में क़्वीन या किंग मेकर होंगी। बाकी बचे हुए सदस्यों के पास आज चांस है एक विशेष पावर को अपने नाम करने का।’ ये तीन लड़कियां अंकिता, सना और खानजादी हैं। इसके बाद ये तीनों ”मेरे ढोलना” गाने पर विद्या बालन के द्वारा निभाए गए चंद्रमुखी के किरदार का गेटअप लेकर डांस करती हैं। प्रोमो में अंकिता, सना और खानजादी तीनों ही बेहद ग्रेसफुल ढंग ये डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।
Promo #BiggBoss17#AbhishekKumar aur #Khanzadi me nazdeekiya pic.twitter.com/j6jUZIMQQc
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 9, 2023
अंकिता-मुनव्वर के रिश्ते में आई खटास!
डांस के बाद बिग बॉस अंकिता, सना और खानजादी से कहते हैं कि- ‘जिन तीन सदस्यों को आप विशेष पावर (इम्युनिटी पावर) पाने की रेस से बाहर करना चाहती हैं उनका नाम बताएं।’ इसपर अंकिता ऐश्वर्या, नील और मुनव्वर का नाम लेती है। अब अंकिता ने मुनव्वर का नाम लिया जिसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या अंकिता और मुनव्वर के रिश्ते में खटास आ गई है!! बता दें कि अंकिता और मुनव्वर बिग बॉस हाउस में अक्सर एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हुए देखे गए हैं। मुनव्वर कई बार अंकिता को समझाते भी नजर आए हैं। अंकिता भी कई बार मुनव्वर से अपना दिल खोलकर बातें करती दिखीं हैं। ऐसे में अंकिता ने मुनव्वर को इम्युनिटी पावर की रेस से बाहर क्यों किया… ये आज रात के एपिसोड में ही पता चलेगा।
View this post on Instagram
बता दें कि इस टास्क के दौरान सना ने विक्की, अभिषेक और ईशा को इम्युनिटी पावर की रेस से बाहर किया। वहीं खानजादी ने अनुराग,तहलका और समर्थ को इस स्पेशल पावर की रेस से आउट कर दिया। अब अंकिता, सना और खानजादी के इस फैसले के बाद बिग बॉस के मोहल्ले में क्या बवाल देखने को मिलेगा…ये तो आज रात ही पता चलेगा।
DIWALI DHAMAKA #KatrinaKaif in #BiggBoss17 pic.twitter.com/pnwGCrgI3J
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 9, 2023
बिग बॉस हाउस में होंगी कटरीना
बिग बॉस 17 का एक और प्रोमो सामने आ गया है। इस बार दिवाली की शाम बिग बॉस 17 में सलमान खान के साथ वीकेंड का वार होगा। लेकिन ये वीकेंड का वार बेहद खास होगा क्योंकि दिवाली की शाम बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स से मिलने टाइगर की जोया यानी कि कटरीना कैफ आएंगी। कटरीना के अलावा सलमान खान के साथ इस वीकेंड का वार में लाफ्टर क़्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी होंगे। ऐसे में दिवाली की शाम बिग बॉस का ये एपिसोड बेहद खास होने वाला है।