नई दिल्ली । भोजपुरीया इंडस्ट्री इन दिनों अपने अलग ही अंदाज में है। दरअसल भोजपुरी गाने आए दिन ट्रेंड में बने रहते हैं, फिर चाहे वो खेसारी लाल यादव के गाने हो या फिर पवन सिंह के, या हो अंकुश राजा के गाने। भोजपुरी गानों की बात ही अलग है। खैर, आज यानी 1 अप्रैल को भोजपुरी के स्टार गायक अंकुश राजा का एक और नया झन्नाटेदार गाना ‘गलती से’ रिलीज हुआ है। अब इस गाने की खास बात ये है कि ये रिलीज के साथ ही वायरल होना भी शुरू हो चुका है। तो चलिए आपको इस खबर के जरिए अंकुश राजा के नए गाने ‘गलती से’ के बारे में विस्तार से बताते हैं।
आपको बता दें अंकुश राजा का ये नाया भोजपुरी गाना ‘गलती से’ मंशा एंटरटेनमेंट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में अंकुश राजा के साथ भोजपुरी की फेमस कलाकारा सपना चौहान दिख रही हैं। बता दें भोजपुरी इंडस्ट्री में सपना चौहान ने खेसारी लाल के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी और आज ये इतनी लोकतप्रिय हो गई हैं कि आपको ये भोजपुरी के हर तीसरे-चौथे गाने में दिख जाएंगी। गाने ‘गलती से’ की बात करें तो इसमें एक प्रेमी और प्रेमिका के बीच की बातचीत को दिखाया गया है। सपना चौहान ये समझाती हुई दिख रही हैं कि वो नींद में गलती से अपना प्रेमी समझ अपने जीजा के साथ सो गई थी। बता दें ये पूरा गाना इसी के इर्द गिर्द घुम रहा है। भोजपुरी गानों के क्रेज का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि कुछ ही घंटो में लाखों लोग इसको देख भी चुके हैं।
वैसे कोई भी गाना हो उसको खास बनाने का काम करते हैं उसके सिंगर्स तो इस बेहतरीन गाने को गाया है अंकुश राजा ने और इनका साथ दिया है भोजपुरी की टैलेंटेड फिमेल सिंगर शिवानी सिंह ने। वहीं इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक डारेक्टर विकी वोक्स है। इन गाने के कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय है। तो अंकुश राजा और सपना चौहान के इस बवाल गाने को सुन आप भी अपने जीवन में लगाइए भोजपुरीया तड़का।