
नई दिल्ली। शाहरुख खान की जवान एक्ट्रेस और साउथ की सुपरस्टार नयनतारा अपनी फिल्म अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को लेकर मुसीबत में फंसती जा रही हैं। फिल्म पर हिंदू विरोधी और भगवान राम के अपमान का आरोप लगा है। विश्व हिंदू परिषद ने मामले में शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके बाद जी स्टूडियोज ने सफाई जारी करते हुए माफी भी मांगी लेकिन अब मामले कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है क्योंकि अब एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। बता दें कि फिल्म को रिलीज के 13 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है।
We are happy that @ZeeStudios_ have realised their mistake and pls note we have never ever interfered in the creative freedom of any film but Hindu Bashing and mocking will never be tolerated..@ARanganathan72 @AshwiniUpadhyay @Sunil_Deodhar @RatanSharda55 pic.twitter.com/nC9AXpaNyu
— Shriraj Nair (@snshriraj) January 11, 2024
एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दलों ने फिल्मों और स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के खिलाफ शिकायत अलग-अलग जगहों पर दर्ज कराई जा रही है। संगठनों का आरोप है कि फिल्म के कुछ सीन्स ने समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और उन सीन्स को हटा देना चाहिए। मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में फिल्म और फिल्म स्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस भी जांच कर रही हैं।
आपत्तिजनक सीन्स पर विवाद
बता दें कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन्स और डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है जिसमें फिल्म के एक सीन में साउथ एक्टर फरहान नयनतारा से ये कह रहे हैं कि वनवास के दौरान जब भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को भूख लगती थी तो वो मांस का सेवन करते थे। इसके अलावा नयनतारा फिल्म में ब्राह्मण परिवार से होते हुए भी मीट की तरफ आकर्षित हो रही हैं। इसके अलावा फिल्म में नयनतारा का मुसलमान लड़के से प्यार दिखाया है, जिसे लव जिहाद का नाम दिया जा रहा है। बता दें कि फिल्म को 13 दिन पहने नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था लेकिन विरोध के बाद फिल्म को वहां से हटा दिया गया है।