newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#kritisanon: ‘मेरी वेडिंग डेट का ऐलान करें’…..प्रभास के साथ शादी की खबरों को लेकर कृति ने बताया सच

#kritisanon: इन दोनों के रिश्ते की खबर मीडिया में ऐसे आग की तरह फैल रही है, कि अब इन दोनों के शादी करने की खबर भी चर्चा के समुद्र में गोते लगा रही है। इसी बीच फैंस भी इस बात को जानना चाहते है कि आखिर इन दोनों के बीच चल क्या रहा है।

नई दिल्ली। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। फिर चाहे किसी के अलग होने की खबर हो या फिर किसी के रिश्ते में आने की खबर हो। इन दिनों कृति सेनन और प्रभास के रिश्ते में रहने की खबरें तूल पकड़े हुए है। हर जगह दोनों के रिलेशनशिप में आने की खबरें चर्चा में हैं। इन दोनों के रिश्ते की खबर मीडिया में ऐसे आग की तरह फैल रही है, कि अब इन दोनों के शादी करने की खबर भी चर्चा के समुद्र में गोते लगा रही है। इसी बीच फैंस भी इस बात को जानना चाहते है कि आखिर इन दोनों के बीच चल क्या रहा है। अब इस बात की सच्चाई खुद कृति सेनन ने बताई है-

वरुण ने क्या कहा?

दरअसल, इन दिनों कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में लगी हुई है। अब इस फिल्म के प्रमोशन में कृति सेनन बॉलीवुड के एक्टर वरुण धवन के साथ एक रिएलिटी शो में गई हुई थी। जिसमें वरुण धवन बातों ही बातों में कृति की लव लाइफ की चर्चा करते है। जिसमें एक्टर ने कहा कि कृति किसी के दिल में है इस पर करण जौहर पूछते है कि किसके दिल में है? जिसके बाद वरुण धवन कहते है वह अभी मुम्बई में नहीं है, वह शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ। अब इस बात के बाद कृति और प्रभास के रिश्तें वाली खबर ने और जोर पकड़ लिया।

कृति ने बताई सच्चाई

अब इस खबर के बाद हर किसी को लगा कि वरुण धवन ने यह कहकर हमें कृति और प्रभास के रिश्ते में होने की बात बता दी। इस बात पर अब खुद कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ना ये प्यार है ना हि पीआर……हमारा भेडिया(वरुण धवन) रिएलिटी शो में कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था। उनकी मजाकिया बातों से कई जगह अफवाहें फैल गई थी। अब कुछ पोर्टल मेरी शादी की तारीख का एलान करें उससे पहले मैं आप लोगों को बता दूं इस बात पर कोई सच्चाई नहीं है।