newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गांधी की पुण्यतिथि पर “सावरकर” की Release Date की घोषणा, संयोग या प्रयोग?

Swatantrya Veer Savarkar Release Date: फिल्म वीर सावरकर(Swatantrya Veer Savarkar Release Date) में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म में वीडी सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) की जीवनी दिखाई जाएगी। कैसे उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की, काला पानी की सजा के दौरान क्या-क्या झेला।

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म वीर सावरकर(Swatantrya Veer Savarkar) की रिलीज डेट आ चुकी है। फिल्म को 22 मार्च(Swatantrya Veer Savarkar Release Date) को चुनाव से पहले रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म के आते ही विवाद हो गया है क्योंकि रिलीज डेट महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि के दिन सामने आई है, तो क्या ये सिर्फ संयोग है या प्रयोग है। जहां महात्मा गांधी और वीडी सावरकर(Mahatma Gandhi and VD Savarkar) के विचारों में बड़ा मतभेद रहा और सावरकर पर गांधी की हत्या का आरोप लगा, ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रिलीज करना संयोग नहीं हो सकता है। तो चलिए पहले ये जान लेते हैं कि फिल्म में क्या देखने को मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


रिलीज होने वाली है वीर सावरकर

फिल्म वीर सावरकर(Swatantrya Veer Savarkar Release Date) में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म में वीडी सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) की जीवनी दिखाई जाएगी। कैसे उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की, काला पानी की सजा के दौरान क्या-क्या झेला और अपनी किताब में क्या-क्या लिखा। फिल्म में सावरकर ((Swatantrya Veer Savarkar Release Date) की देश की आजादी में भूमिका पर भी प्रकाश डाला जाएगा, जिसमें सारा फोकस वीडी सावरकर पर होगा। ये सवाल जानने वाला है कि क्या फिल्म में महात्मा गांधी की हत्या के बाद माफीनामा दिखाया जाएगा या नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


क्या फिल्म में होगा हत्या का माफीनामा?

ये बात तो सभी जानते हैं कि महात्मा गांधी और वीडी सावरकर के विचारों में बड़ा मतभेद था। जहां महात्मा गांधी देश के सभी धर्मों को एक साथ चलने की विचारधारा पर चलते थे, वही सावरकर सिर्फ हिंदुत्ववादी विचारधारा के समर्थक थे। बीबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो सावरकर की हिंदुत्ववादी विचारधारा की वजह से ही महात्मा गांधी की हत्या हुई थी क्योंकि गांधी सावरकर की विचारधारा के आगे बड़ा रोडा बन गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


इतना ही नहीं नाथुराम गोडसे भ  सावरकर की विचारधारा का समर्थक था। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भी खुले पत्र में कहा था कि महात्मा गांधी की मौत का जिम्मेदार आरएसएस और सावरकर था। हालांकि जेल से बरी होने के बाद वीर सावरकर ने माफी भी मांगी थी लेकिन फिल्म में क्या देखने को मिलेगा, यो तो ट्रेलर देखने के बाद ही पता चलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)