
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में फ़िलहाल अभीरा और अंशुमान की शादी का सेगमेंट चल रहा हैं जहां आज अरमान और अंशुमान की लड़ाई हो गई, जहां तान्या ने अभीरा को अंशुमान और अरमान में से किसी एक को चुनने कहा और कहा कि वो अरमान से कहे कि वो अंशुमन से माफ़ी मांगे। लेकिन इतने में अरमान खुद ही अंशुमान से माफ़ी मांग लेता है। अब शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जहां अंशुमन खुद ही ये शादी तोड़ देगा तो अब ये सब कैसे होगा चलिए बताते हैं विस्तार से।
अंशुमान तोड़ देगा शादी:
ये रिश्ता के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल, आने वाले एपिसोड में अंशुमन और अभीरा की शादी का सेगमेंट दिखाया जाने वाला है, जहां शादी के मंडप पर अभीरा और अंशुमन दूल्हा-दुल्हन तो जाएंगे। शादी की रस्में भी शुरू हो जाएगी, अभीरा और अंशुमान के फेरे भी हो जाएंगे, लेकिन आखिरी फेरे में अंशुमन खुद ही अभीरा से ये शादी तोड़ देगा। अब अंशुमान ने ये शादी क्यों तोड़ी? क्या वो अभीरा और अरमान को एक करना चाहता है? ये सब आपको शो के अपकमिंग ट्रैक में पता चलेगा।
कियारा को चलेगा चारु की मौत का पता:
दूसरी तरफ जल्द ही कियारा को चारु की मौत का पता चलने वाला है। दरअसल, अभीर ने सब से छुपकर चारु की शांति पूजा रखवाई है जहां अचानक से कियारा पहुंच जाती है। अब कियारा चारु की तस्वीर पर हार चढ़ा देख शॉक हो जाती है और कहती है कि ये बात घर वालो को पता चलेगी वो क्या सोचेंगे? कियारा यहां नर्वस है और अभीर उसे संभाल रहा है, ऐसे में ये रिश्ता क्या कहलाता है में आपको आगे आने वाले दिनों में बड़े धमाके देखने को मिलेंगे।