
नई दिल्ली। इस शुक्रवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim The Final Truth) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। भाईजान की हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है। इस बार भी इस फिल्म से यही उम्मीद की जा रही थी। लेकिन फिल्म की शुरुआत काफी धीमी हुई। इस फिल्म में उनके जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) भी नजर आ रहे हैं। एक्शन और इमोशंस से भरी इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। पहली बार इस फिल्म में सलमान खान-आयुष शर्मा स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
चौथे दिन पटरी पर लौटी फिल्म की कमाई
हालांकि अब फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ी है। 4 दिनों में फिल्म ने लगभग 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.03 करोड़ कमाए, जो काफी ठंड़ी ओपनिंग थी। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 6.03 करोड़ कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई परटी पर लौटी और 7.55 करोड़ की कमाई की। ये जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी थी।
अब चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म ने चौथे दिन 2.30 करोड़ कमाए, इसी के साथ फिल्म ने कुल 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि वीक डेज की वजह से फिल्म का कलेक्शन अभी धीमा ही रहेगा। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।
Tickets book kijiye and watch #Antim on 26th November. #Antim2din
Book Tickets Now On:
BMS – https://t.co/buWJkUP9dy
Paytm – https://t.co/dzWS1TfJFG#AayushSharma @MahimaMakwana_ @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @ravibasrur @ZeeMusicCompany @ZeeCinema @Zee5India pic.twitter.com/nTX2t1XiDo— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 24, 2021
क्यों रह गई कमाई के मामले में पीछे
सलमान और आयुष की इस फिल्म की कमाई कम होने के कई कारण है। पहला ये फिल्म जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते 2 के साथ रिलीज हुई थी। जिससे इसकी कमाई पर काफी असर पड़ा था। दूसरा कारण ये है कि अभी तक अक्षय कुमार की सुर्यवंशी अभी तक सिनेमाघरों से उतरी नहीं है। इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
फिल्म अंतिम में महेश मांजरेकर भी हैं जो मंदा के बाबा का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के वो निर्देशक भी हैं। एक तरफ जहां कलाकारों ने अपना काम शानदार तरीके से निभाया वहीं, महेश मांजरेकर ने भी अपना काम बखूबी किया। उनके बेहतरीन काम के चलते दर्शक फिल्म से खुद को बांधे रखते हैं।