
नई दिल्ली। अनुपमा टीवी सीरियल में अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां चल रही हैं। शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी अनुपमा की शादी में शामिल होने के लिए मान जाती है। ये देखकर अनुपमा काफी खुश होती है। लेकिन तोशू अभी भी अपनी बात पर अड़ा है। वनराज तोशू को समझाने की कोशिश भी करता है कि वो बिल्कुल भी वो गलतियां ना करें जो उसने की। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा के लिए बहुत सारे गिफ्ट आते है जो उनके लिए किसी आशीर्वाद की तरह है। लोगों का इतना प्यार देखकर अनुज और अनुपमा फूले नहीं समाते।
वनराज करेगा अनुज की मदद
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए शाह हाउस जाता है जहां पहले से ही सभी लोग मौजूद होते हैं। बा अनुज को गुस्से में देखकर कहती है कि जिंदगी में ऐसा दूल्हा नहीं देखा है जो हमेशा दिवाली की झालर की तरह जलता रहता है। अनुज कहता है कि उसके पास कुछ है जिसे वो सबके सामने खोलना चाहता है। बैग को लाने में वनराज अनुज की मदद करता है। बा कहती है कि उसने अनुज की मदद क्यों की? वनराज कहता है कि वो इसलिए कि कहीं बैग को कोई कचरा समझ कर फेंक न दें। बैग के अंदर बहुत सारे गिफ्ट निकलते हैं। कोई चावल और रोली भेजता है..तो कई हनीमून के लिए टिकट भेजता है। ये सब देखकर बा जल भून जाती है।
View this post on Instagram
डोली को चेतावनी देगी बा
वहीं बा डोली को समझाने की कोशिश करती है कि वो अनुपमा का साथ न दें। अनुपमा को 45 साल की उम्र में क्रांतिकारी बनना है तो बने लेकिन तू उससे दूर रह। बा कहती है कि क्रांति की मशाल से पहले खुद का घर चलता है। तुझे अपनी नौकरी और ससुराल पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि डोली बा से कहती है कि आप अपनी आदत को सुधार लो। क्योंकि भाभी कुछ भी गलत नहीं कर रही हैं।