newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 21 April 2023: एक-दूसरे से सामने आने से कतरा रहे अनुज-अनुपमा, फायदा उठाते हुए बरखा बनेगी दीवार

Anupama 21 April 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा कहती है कि डिंपी अच्छी लड़की है और एक बार डिंपी को समझने की कोशिश तो करो। वनराज कहता है कि अनुपमा सही कह रही है क्योंकि जब बच्चों को अपने ही मन की करनी है तो समझाकर क्या फायदा

नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भंयकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि डिंपी और समर भी अनुपमा से मिलने के लिए पहुंच जाते हैं, जहां डिंपी और बा में बहस होती है लेकिन अनुपमा डिंपी को टोक देती है और समर से कहती है कि जैसा पाखी के साथ किया था, वैसे तेरे साथ कर  रही हूं, जिंदगी तुम्हारी है तो जिम्मेदारी भी तुम्हारी होनी चाहिए।

anuj
समर-डिंपी की शादी के लिए मानी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा कहती है कि डिंपी अच्छी लड़की है और एक बार डिंपी को समझने की कोशिश तो करो। वनराज कहता है कि अनुपमा सही कह रही है क्योंकि जब बच्चों को अपने ही मन की करनी है तो समझाकर क्या फायदा। समर कहता है कि जब आपने मेरी जिम्मेदारी लेने से मना किया तो मैं टूट गया कि मेरी मम्मी कैसे मेरी जिम्मेदारी नहीं ले रही है क्या मैं इतना बुरा हूं, लेकिन अब समझ आ रहा है कि ये आप अपने ही बच्चों के लिए कर रही हो। समर कहता है कि किसी का आशीर्वाद मिले न मिले लेकिन शादी तो मैं डिंपी से करूंगा। अनुपमा भी समर का साथ लेती है लेकिन बा भड़क जाती है और कहती है कि आज भी तू मेरा विरोध ही करेगी, डिंपी सही लड़की नहीं है। जिसके बाद सभी लोग अनुपमा से विदा लेते हैं। दूसरी तरफ अंकुश बरखा से लड़ रही है, क्योंकि वो अनुज और अनुपमा को बुला रहा है। वो कहती है कि गधे हो क्या, जो दोनों को एक ही समय पर बुला रहे हो। अंकुश कहता है कि दोनों का मीटिंग में होना जरूरी है।

barkha.jpg1

माया-बरखा में लड़ाई

उधर अनुज को नहीं रोक पाने को लेकर बरखा और माया बिल्लियों की तरह लड़ती हैं।बरखा कहती है कि माया तुमसे एक काम नहीं हुआ, तो माया कहती है कि तुम कौन सा अपने पति को मना पाई। लड़ने के बाद बरखा फैसला करती है कि वो अनुज के साथ साए की तरह रहेगी और दोनों को करीब नहीं आने देगी। उधर अनुज और अनुपमा दोनों ही एक दूसरे के सामने आने से कतरा रहे हैं कि मिलेंगे तो क्या होगा।