
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया कहती है कि वो ये सब अपनी बेटी के लिए कर रही हैं। वो उसके पास करना चाहती है। वो अनुपमा से एक दिन की मोहलत मांगती है लेकिन अनुज और अनुपमा दोनों बिना जवाब दिए ले जाते हैं। जिसके बाद अनुज कहता है कि वो छोटी के बिना नहीं रह सकता है। अब अनुपमा और अनुज दोनों ही धर्मसंकट में फंस चुके हैं।
अनुज-अनुपमा के बीच होगा रोमांस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा खुद आकर माया से बात करती है और कहती है कि एक पत्नी कभी तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी लेकिन एक मां तुम्हें एक और मौका देने के लिए आई है। माया ये सुनकर बहुत खुश हो जाती है। अनुपमा कहती है कि लेकिन ध्यान रहे कि ये आखिरी मौका है और धोखा देने की कोशिश भी मत करना। माया कहती है कि वो अब कोई गलती नहीं करेगी। जिसके बाद अनुज तबीयत खराब होने का नाटक करता है और अनुपमा को बर्थडे सरप्राइज देता है। ये देखकर अनुपमा रोने लगती है। अनुज उसे चुप कराने की कोशिश करता है। हालांकि अनुपमा नाटक कर रही है।
माया देने वाली है अनुपमा को बड़ा सरप्राइज
दोनों मिलकर आधी रात को बर्थडे एंजॉय करते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच रोमांस होता है,दोनों एक साथ रोमांटिक डांस करते हैं।उधर माया कुछ बड़ा प्लान कर रही है। वो कहती है कि वो अनुपमा को ऐसा सरप्राइज देगी कि वो मरते दम तक याद रखेगी। वो कुछ तो बड़ा करने वाली है। आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा आश्रम में जाकर जन्मदिन मनाते हैं और माया कसमसा कर रह जाती है।