
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कपाड़िया हाउस में धीरज एक ट्रिप प्लान करता है लेकिन अनुज साथ जाने के लिए मना कर देता है। देविका और धीरज अनुज को मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन अनुज मना कर देता है।जिसके बाद धीरज और देविका अनुज को मनाने का नया प्लान बनाते हैं। अनुपमा गाना गाकर अनुज को मनाती है।
रोमांटिक होंगे अनुज अनुपमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अलग-अलग गानों पर नाच कर अनुज को मनाने की कोशिश करती है लेकिन अनुज मानता नहीं है और अनुपमा को डांट कर चला जाता है। अनुपमा को लगता है कि अनुज बहुत ज्यादा नाराज है, वो रोने लगती है लेकिन अनुज धमाकेदार एंट्री के साथ वापस आता है और अपने प्यार का इजहार करता है। जिसके बाद दोनों के बीच खूब रोमांस होता है। धीरज अपना फेवरेट गाना बजाने के लिए कहता है लेकिन अनुज कहता है कि कुछ भी चलेगा लेकिन तेरा फेवरेट गाना नहीं चलेगा लेकिन धीरज नहीं मानता है और गाना चला देता है। जिसके बाद सभी मिलकर डांस करते हैं।
सारे कंट्रोल अपने हाथ लेगा वनराज
उधर शाह हाउस में बवाल होना तय है क्योंकि तोशू विवादित संपत्ति को बेच रहा है। जयंती नाम का शख्स शाह हाउस पहुंचता है और तोशू की पिटाई कर देता है। वनराज के पूछने पर वो बताता है कि तोशू ने उसे विवादित संपत्ति बेची है जिसके लिए वो टोकन के पैसे भी दे चुका है। उसे उसका पैसा वापस चाहिए। तोशू अकड़ता है और कहता है कि डील से पीछे आप हट रहे हो, हम नहीं। लेकिन जयंती पुलिस की धमकी देकर चला जाता है। वहीं अनुज और अनुपमा ट्रिप पर निकल चुके हैं। अपकमिंग एपिसोड में वनराज काव्या से मदद मांगता है लेकिन वो मना कर देती है।