newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama Serial Update: अनुज को अनुपमा से हो रही दिक्कत, क्या छोटी की वजह से दोनों की राहें होगी अलग!

Anupama Serial Update: वहीं दूसरी तरफ अनुज की हालत खराब हो रही हैं वह अपनी बेटी को काफी याद कर रहा हैं। अनुज-अनुपमा को कहता हैं कि मेरी और छोटी की एक जैसी किस्मत हैं लेकिन मुझे मेरे अच्छे माता-पिता मिले वहीं छोटी अनु के लिए हम लोग अच्छे मां-बाप नहीं बन पाए। अनुज कहता हैं कि जब मैं बच्चा था तो मेरे मां-बाप छोड़ गए अब बड़ा हुआ तो मेरी औलाद छोड़ कर चली गई।

नई दिल्ली। सीरियल की शुरुआत में दिखाया गया कि कैसे अनुज छोटी अनु को याद करके रोता हैं और कहता हैं कि मेरी बेटी चली गई हमेशा के लिए।  वहीं उधर छोटी अनु, अनुपमा और अनुज की तस्वीर देख कर उन्हें याद कर रही होती हैं। माया उसे ऐसे देख कर काफी परेशान होती हैं और पूछती हैं कि अनु बेटा क्या हुआ आपको, आप इतना उदास क्यों हो मम्मी-पापा की याद आ रही हैं, इसको सुनते ही छोटी अनु कहती हैं कि बहुत याद आ रही हैं। यह सुनते ही माया कहती हैं कि कोई बात नहीं बेटा ऐसा होता हैं शुरु-शुरु में ऐसा होता हैं, थोड़ी तकलीफ होती हैं परेशानी होती हैं लेकिन बाद में इन सबकी आदत हो जाती हैं। छोटी अनु माया से कहती हैं कि मम्मी-पापा कितने उदास होंगे रो भी रहे होंगे। इसको सुनते ही माया छोटी अनु को समझाती हैं और कहती हैं बड़े लोग ना बहुत स्ट्रॉन्ग होते हैं, वह सब कुछ हेंडल कर लेते हैं। इन सब बातों को सुनकर छोटी अनु रोने लगती हैं जिसके बाद माया अपनी बेटी से पूछती हैं कि आपको उनके पास जाना हैं तो छोटी अनु माया को रोता देख कहती हैं नहीं मैं आपको अकेला छोड़कर नहीं जाऊंगी।

छोटी अनु को याद कर अनुज हो रहा परेशान

वहीं दूसरी तरफ अनुज की हालत खराब हो रही हैं वह अपनी बेटी को काफी याद कर रहा हैं। अनुज-अनुपमा को कहता हैं कि मेरी और छोटी की एक जैसी किस्मत हैं लेकिन मुझे मेरे अच्छे माता-पिता मिले वहीं छोटी अनु के लिए हम लोग अच्छे मां-बाप नहीं बन पाए। अनुज कहता हैं कि जब मैं बच्चा था तो मेरे मां-बाप छोड़ गए अब बड़ा हुआ तो मेरी औलाद छोड़ कर चली गई। अनुज रोते हुए आगे कहता हैं कि हर मां-बाप को एक दिन अपने अपनी बेटी को विदा करना होता हैं लेकिन मुझे अपनी बेटी को इस तरह विदा करना पड़ेगा यह मुझे नहीं पता। यह सब सुनने के बाद अनुपमा-अनुज को समझाती हैं कि संभालिए अपने आप को, आप ऐसे कमजोर नहीं पड़ सकते हैं।

 क्यो छोटी अनु अपने मम्मी-पापा से मिल पाएगी

वहीं छोटी अनु माया से कहती हैं कि आपने क्यों बोला कि मम्मी पापा मुझसे मिलने नहीं आ सकते हैं आपने मुझे दुख पहुंचाया तब माया कहती हैं कि नहीं बेटा मुझे तुम्हें दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और वो तो मैंने ऐसे ही बोल दिया लेकिन अब आप उनसे मिलने भी जा सकते हो और वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते हो। वहीं इधर अनुज छोटी अनु को याद कर दुखी हैं उसने सबसे बात करना बंद कर दिया यह सब देख के अनुपमा काफी दुखी होती हैं। वहीं छोटी अनु अनुपमा को वीडियो कॉल करती हैं जिसको सुनते ही अनुज उससे बात करता हैं और कहता हैं कि कैसी हो बेटा, छोटी अनु कहती हैं मैं तो ठीक हूं और मैं आपसे मिलने भी आउंगी जल्दी ही और मैं नहीं आई तो आप आ जाना मुझसे मिलने। वहीं आगे अनुज अनुपमा पर बरसेगा और कहेगा मुझे तुम्हारे साथ एक ही छत में रहने में दम घुटता हैं।