newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#GauravKhanna: अनुज बना अंजुलिका, बिंदी और साड़ी में किया स्टेज पर वॉक, कॉमेडी देख छूट जाएगी आपकी हंसी

#GauravKhanna: शो से जुड़ी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं जिसमें अनुज एक वैम्प के किरदार में नज़र आ रहे हैं। अनुज साड़ी पहनकर, माथे पर बिंदी और खुले बालों के साथ अंजुलिका उर्फ कोमोलिका के अवतार में दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। फैंस दोनों की केमिस्ट्री के दीवाने हैं। शो में अनुज और अनुपमा की शादी कराने के लिए फैंस ने मेकर्स को बायकॉट करने तक की धमकी दे दी थी। जिसके बाद मेकर्स को शो में जल्द से जल्द अनुज और अनुपमा की शादी करानी पड़ी। अब अनुपमा और अनुज टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ी बन चुकी हैं। फैंस दोनों को साथ देखना बहुत पसंद करते हैं। इस वक्त अनुज और अनुपमा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल टीवी पर जल्द ही रविवार विद स्टार परिवार नाम का एक शो आने वाला है जिसमें स्टार प्लस के सारे स्टार्स को साथ देखा जाएगा। शो आज रात छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट होगा।

अनुज बना अंजुलिका

शो से जुड़ी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं जिसमें अनुज एक वैम्प के किरदार में नज़र आ रहे हैं। अनुज साड़ी पहनकर, माथे पर बिंदी और खुले बालों के साथ अंजुलिका उर्फ कोमोलिका के अवतार में दिख रहे हैं। अनुज बड़े ही धमाकेदार अंदाज में स्टेज पर एंट्री करते हैं। पहले तो साड़ी में चलकर आते हैं लेकिन बाद में स्टेज पर लेट जाते हैं। एक्टर की कॉमेडी देख वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं। अनुज के अंजुलिका बने कई फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

 


वायरल हुआ अनुपमा का डांस

वहीं फैंस अनुपमा और अनुज का रोमांटिक डांस भी शेयर कर रहे हैं। जिसमें लाल बनारसी साड़ी में अनुपमा पुष्पा के गाने सामी-सामी पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। अनुज पर अनुपमा के साथ सामी-सामी पर डांस करते हैं। दोनों एक साथ बहुत ही प्यारा डांस कर रहे हैं और फैंस भी दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसलिए अनुज और अनुपमा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और ट्रेंड भी कर रहे हैं। इसके अलावा शो में अनुज इमली के साथ भी मस्ती करते दिख रहे हैं।