नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और अनुज दोनों ही माया के सामने नतमस्तक हैं। वो छोटी से मिलने के लिए माया के सामने मिन्नते कर रहे हैं। माया भी छोटी को अनुज और अनुपमा से मिलवाने के लिए तैयार हो जाती है। आज के एपिसोड में अनुज और अनुपमा आखिरी बार अपनी बेटी के साथ समय बिताएंगे और छोटी को अपने सामने ही विदा करेंगे।
टूट जाएगा अनुज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज टूट चुका है और अनुपमा से कहता है कि तुमने ऐसा कह भी कैसे दिया कि आखिरी बार। वो हमारी बेटी है और ये आखिरी बार नहीं हो सकता है। बरखा कहती है कि अनुपमा सच को स्वीकार कर रही है और तुम्हें भी करना चाहिए। अनुज कहता है कि ये सच नहीं है और न ही होगा। अनुपमा अनुज से लिपटकर उसे संभालने की कोशिश करती है और उसे समझाती है। अनुपमा कहती है कि हम कोर्ट के जरिए लड़ सकते हैं लेकिन क्या आप छोटी को कोर्ट ले जाएंगे, जीत चाहे किसी की हो लेकिन हार छोटी की होती, हालांकि अनुज समझने को तैयार नहीं है। अनुपमा समझाती है कि अगर छोटी को बार-बार मांगना भी पड़ा, माया के पैर भी पड़ने पड़े तो पड़ेंगे। मां-बाप बच्चों की खुशी के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। हम भी करेंगे। वो अनुज को समझाती है कि यही सच है और माया ही उसकी मां है।
अनुज और अनुपमा में होगा बड़ा झगड़ा
अनुज कहता है कि तकलीफ नहीं हो रही तुम्हें। अनुपमा कहती है कि मां अपने अंदर ही सारा दर्द लेकर बैठी होती है और लोगों को सिर्फ आंसू दिखते हैं। अनुज कहता है कि तुम्हारे तीनों बच्चे तुम्हारे साथ हैं, तो तुम्हें दुख क्यों होगा, मेरी एक बच्ची थी, वो भी छिन गई। तुम्हारे पास तुम्हारा परिवार है लेकिन मेरे पास सिर्फ छोटी है। अनुपमा कोई जवाब नहीं देती है। उधर काव्या को लग रहा है कि सब कुछ उसकी वजह से हुआ है लेकिन किंजल उसे समझाती है कि ऐसा नहीं है, तुमने तो साथ दिया। कुछ देर बाद अनुपमा समझाती है कि ये छोटी को समझाने का मौका है और माया को भी, कि छोटी की खुशी हमारे साथ है।आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा छोटी के साथ समय बिताते हैं।