newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 21 March 2023: अनुपमा को खुश देखकर चिढ़ जाएगा अनुज, होली की पार्टी में करेगा जमकर हंगामा

Anupama 21 March 2023:अनुपमा अनुज के आने का इंतजार कर रही है लेकिन अनुज छोटी के बिना त्योहार मनाने का सोच ही नहीं पा रहा है। उधर अनुपमा भी खुश नहीं है क्योंकि उसे भी रह-रहकर छोटी की याद सता रही है।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बाबूजी अनुपमा को होली के लिए न्योता देते हैं। हालांकि अनुज कोई जवाब नहीं देता है लेकिन अंकुश कहता है कि वो सब लोग आएंगे। अनुज की बेरुखी देखकर अनुपमा हरी मिर्च खाने लगती है लेकिन अनुज उसे नहीं रोकता हैं। दोनों एक घर में हैं तो सही लेकिन फिर भी अलग-अलग हैं।

anuj

अनुपमा को सता रही छोटी की याद

आज के एपिसोड में शाह परिवार होली खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बाबूजी होली का महत्व बताते हैं कि ये त्यौहार ही जिंदगी के गम भुलाकर खुशियों को मनाने का मौका देते हैं। तभी अनुपमा और बाकी सब आ जाते हैं और एक दूसरे को होली की बधाई देते हैं। तभी तोशू भी अनुपमा को हैप्पी होली कहता है और तोशू के ठीक होता देखकर अनुपमा बहुत खुश होती हैं। तोशू कहता है कि जिसके जीवन में आप जैसी मां हो, वहां चमत्कार होना आम है। आपके सपोर्ट और आशीर्वाद की वजह से ही मैं ठीक हो रहा हूं। अनुपमा कहती है कि मां हर दर्द सह सकती है लेकिन बच्चों की चोट नहीं। तभी अनुपमा को छोटी की याद आती है,वो छोटी को अपने पास पाती है लेकिन वो सिर्फ सपना होता है।

kavya

अनुज का होली पार्टी में हंगामा

अनुपमा अनुज के आने का इंतजार कर रही है लेकिन अनुज छोटी के बिना त्योहार मनाने का सोच ही नहीं पा रहा है। उधर अनुपमा भी खुश नहीं है क्योंकि उसे भी रह-रहकर छोटी की याद सता रही है। वो देविका के सामने रोने लगती है तो देविका उसे समझाती है। होली का जश्न शुरू होता है और काव्या अनिरुद्ध के साथ डांस करती है तो पूरा मोहल्ला बाते बनाता है। वनराज काव्या को डांट लगाता है लेकिन अनिरुद्ध वहा आ जाता है। वनराज कहता है कि जो तुम कहना चाहते हो, वो मैं होने नहीं दूंगा, लेकिन अनिरुद्ध कहता है कि वो ये करेगा रहेगा।आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को होली खेलता देखकर चिढ़ जाता है और हंगामा करता है।