
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी खुद ही बता देती है कि अधिक ने उसे धक्का नहीं मारा था जिसके बाद सभी लोग पाखी को डांटने लगते हैं। अगले दिन पाखी अनुज से मिलती है। अनुज कहता है कि जब प्यार छिपकर किया तो झगड़ा सबके सामने क्यों। तुमने सबको ऐसा बताया कि अधिक ने तुम्हें मारा हो।
अनुपमा पर बरसेगा वनराज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज पाखी को समझाता है कि अपने रिश्ते को खराब करके बेवकूफी करनी है? पाखी चुपचाप सारी बातें सुनती है। अनुज झगड़े को खत्म करने की बात कहता है। उधर पाखी वनराज को भड़कता देती है और वनराज सीधा अनुपमा के पास पहुंचता है और उसे खूब सुनाता है। वो कहता है कि अपने पतिदेव से कहो कि मेरे बच्चों का बाप बनने की जरूरत नहीं है। वो कौन होता है कि मेरी बेटी को सुनाने वाला। अनुपमा कहती है कि अनुज ने पाखी को समझाने के लिए ही बुलाया होगा लेकिन आपकी लाडली पाखी ने आपको सब गलत बताया होगा।
रुठे अनुज को मनाएगी अनुपमा
वहीं अनुपमा अनुज से पाखी के मामले में नहीं पड़ने के लिए कहती है। वो कहती है कि आपने पाखी से बात क्यों की,आप उसे समझाने गए लेकिन उन्होंने इस चीज का भी तमाशा बना दिया है। अनुज कहता है कि मैं पाखी को समझाने के लिए गया था और पाखी में भी मेरी कुछ लगती है। अनुपमा कहती है कि उस घर की परेशानियां तेल के जैसी हैं, पानी डालोगे तो भड़क जाएगा। अनुज को अनुपमा की बात का बुरा लगता है, वो सभी जिम्मेदारियों का पीछे हटने के लिए कहता है। अपकमिंग एपिसोड में अनुज अनुपमा को अपनी आदतें बदलने के लिए कहता है। वो कहता है कि धीरे-धीरे शाह हाउस और बच्चों से नजदीकियां कम कर दो।