newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 18 February 2023: छोटी के बहाने माया अनुज के लिए प्लान करेगी रोमांटिक डेट, मोमबत्तियां जलाकर कह देगी दिल की बात

Anupama 18 February 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा कहती है कि वो अपनी मर्जी से आई है और अपने बेटे के लिए आई है लेकिन जितनी जरूरत तोशू को मेरी है, उतनी ही जरूरत छोटी को भी है, इसलिए तोशू के थोड़ा ठीक होते वो चली जाएगी।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को देखकर बाबूजी गुस्सा करते हैं और कहते हैं कि तू क्यों आई। ये औरत आज तुझे हाथ जोड़कर लेकर आई है लेकिन कल मतलब पूरा हो जाने के बाद धक्के मार कर निकाल देगी। बा कहती है कि सब लोगों ने हाथ उठा दीजिए तो मैं क्या करूं। बाबूजी कहते हैं कि ये दोनों तो हैं ही ऐसे, लेकिन तू क्यों आई।

माया

बाबूजी के सामने इमोशनल हुआ अनुज

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा कहती है कि वो अपनी मर्जी से आई है और अपने बेटे के लिए आई है लेकिन जितनी जरूरत तोशू को मेरी है, उतनी ही जरूरत छोटी को भी है, इसलिए तोशू के थोड़ा ठीक होते वो चली जाएगी। राखी कहती है कि अच्छा हुआ तुम आ गई, वरना ये किंजल को नौकर बना कर रख देते। अनुपमा कहती है कि किंजल जो करती है, अपनी मर्जी से कहती है और दूसरा एक परिवार एक फैक्ट्री की तरह होता है, हर मशीन का चलना जरूरी है। एक भी मशीन काम करना बंद कर दे, तो फैक्टरी ठप पर जाती है। यहां भी सबको मिलकर काम करना होगा। उधर बाबूजी को चिंता है कि अनुज क्या सोच रहा होगा। बाबूजी अनुज को फोन करते हैं। बाबूजी कहते हैं कि अनुपमा गलत नहीं है और तेरा नाराज होना भी जायज है। वो अनुज से अपने दिल की बात कहने के लिए कहते हैं। अनुज अपने आंसू नहीं रोक पाता है और बहाना बनाकर फोन काट देता है।

बरखा को लगी माया के प्लान की भनक

उधर कपाड़िया हाउस में माया ने घर की जिम्मेवारी संभाल ली है और वो अनुज को भी अपने हाथों से खाना सर्व करती है। अनुज को अच्छा नहीं लगता है, लेकिन वो मजबूर है। बरखा कहती है कि तुम यहां पहले सिर्फ छोटी के लिए आई थी लेकिन तुम्हारा प्लेन थोड़ा बदल गया है, अब तुम्हें सब चाहिए। माया कहती है कि अनुपमा के न होने पर उसने सारा घर संभाला है तो वो अनुपमा की तरफ तारीफ भी डिजर्व करती है। इसी बीच अनुपमा अनुज को फोन करती है लेकिन वो बिजी का बहाना करके फोन काट देता है। आने वाले एपिसोड में माया छोटी के बहाने रात को कैंडल लाइट डिनर प्लान करती है और बातों-बातों में छोटी को अनुज और उसकी बेटी बताती है।