newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 23 March 2023: अपना रिश्ता बचाने के लिए अनुज के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाएगी अनुपमा, क्या मोड़ लेगा दोनों का रिश्ता

Anupama 23 March 2023: आज के एपिसोड में अनुज छोटी से बात करने के लिए बैचेन है लेकिन माया फोन नहीं उठा रही है। इसी बीच अनुपमा कहती है कि कैसे यकीन दिलाऊ कि मेरे दिल में छोटी के लिए क्या है।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज अनुपमा को हंसता देखकर चिढ़ जाता है। उसे एक साथ सारे गम याद आ जाते हैं। अनुज को देखकर अनुपमा उसे रंग लगाती है और हैप्पी होली कहती है। वो कहती है कि मुझे रंग नहीं लगाएंगे। अनुज चिल्लाकर कहता है कि अब बंद करो ये नाटक…। वो कहता है कि जिस मां की बेटी गई हो, वो यहां नाच रही है, गा रही है…। मेरे यहां आंसू तक नहीं सूखे…और तुम खुशियां मना रही हो।

ANUJ

अनुज ने उगला जहर

आज के एपिसोड में अनुज छोटी से बात करने के लिए बैचेन है लेकिन माया फोन नहीं उठा रही है। इसी बीच अनुपमा कहती है कि कैसे यकीन दिलाऊ कि मेरे दिल में छोटी के लिए क्या है। मेरे भीतर भी दर्द है लेकिन अनुज कहता है कि दर्द चेहरे पर दिखता है लेकिन तुम तो होली फंक्शन में खुश थीं। अनुपमा कहती है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, आपके पास एक है और एक मेरे पास है। आप ही कहते हैं कि जिदंगी की ब्राइट साइड देखनी चाहिए। छोटी से हम कभी भी मिल सकते हैं। अनुज कहता है कि मैं गम के साथ जी सकता हूं लेकिन झूठ के साथ नहीं। मेरे दिल में अब कोई नहीं है, और मुझे कोई चाहिए भी नहीं, तुम भी नहीं अनुपमा।

DEVIKA

 

अनुज के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है। वो सवाल करती है कि 26 साल के प्यार को पल में भुला दिया। अनुज कहता है कि मेरे दिल में तुम्हारे लिए नफरत नहीं है लेकिन प्यार है या नहीं, ये मुझे नहीं पता।इस दौरान वो अनुपमा को पीछे धकेल देता है। वो कहता है कि तुम्हें देखकर मुझे घुटन होती है, अब हमारे रिश्ते में भी बचाने लायक कुछ नहीं है। ये रिश्ता अब है ही नहीं और इस नाम के रिश्ते में मैं रहना नहीं चाहता हूं। ये सुनकर अनुपमा टूट जाती है और शादी के दिनों को याद करती है। तभी देविका अनुज को खरी-खोटी सुनाती है कि तुझे सिर्फ अपना दर्द दिख रहा है। तुझमें वो वनराज में कोई फर्क नहीं है। आने वाले एपिसोड में अनुज घर छोड़ने की बात करता है तो अनुपमा उसे रोकने की कोशिश करती है और उसके सामने शादी नहीं तोड़ने की भीख मांगेगी।