
नई दिल्ली। बी टाउन के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की एक्टिंग का तोड़ नहीं है, वो जिस भी किरदार को निभाते हैं, उसमें जान डाल देते हैं। एक्टर की बीते साल रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को कई अवॉर्ड्स मिल रहे हैं, जिससे फिल्म की पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश हैं। द कश्मीर फाइल्स करने के बाद से ही अनुपम खेर लगातार कश्मीरी पंडितों और हिंदुत्व पर खुलकर बात करते हैं।अब एक्टर ने कश्मीरी पंडितों का दर्द समझते हुए मदद करने का फैसला लिया है और बड़ी राशि भी डोनेट करने का वादा किया है।
कश्मीरी पंडितों की मदद का किया वादा
एक्टर अनुपम खेर को हाल ही में दिल्ली के ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉन्क्लेव में देखा गया। जहां उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों की परेशानियों और उनकी स्थिति को दिखाया गया है। इस फिल्म से हमने बहुत कुछ कमाया है। हम बार विदेशी संगठनों को मदद के लिए दान देते हैं, जो खुद पहले ही संपन्न है, लेकिन अब अपनों को दान देने की जरूरत है। मैं मदद के तौर पर 5 लाख रुपये देने का वादा करता हूं। बता दें कि अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों के दर्द को लेकर हमेशा खुलकर बात करते हैं। वैश्कि मंच पर भी वो फिल्म को लेकर काफी कुछ बोल चुके हैं।
‘The Kashmir Files’ showed problems of Kashmiri pandits. We’ve earned a lot. We give charity to foreign orgs that are already rich. Now it’s important to give charity to our own people. I pledge Rs 5 lakhs for them: Anupam Kher at ‘Global Kashmiri Pandit Conclave’ event in Delhi pic.twitter.com/dI6vAy5dao
— ANI (@ANI) February 25, 2023
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाई थी धूम
द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अलावा पल्लवी जोशी,मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार समेत कई स्टार नजर आए हैं। काम की बात करें तो एक्टर की कार्तिकेय ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया जबकि उनकी फिल्म उंचाई कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज की गई लेकिन फिल्म फैंस के दिलों में ज्यादा जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं।